×

नेशनल इक्वल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के बेटे पर हुआ जानलेवा हमला

नेशनल इक्वल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के बेटे पर हुआ जानलेवा हमला
नेशनल इक्वल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के लड़के पर हुआ जानलेवा हमला।

वाराणसी।  वाराणसी मे 26 सितंबर को रात करीब 9 बजे भोजूबीर सिंधौरा रोड पर नेशनल इक्वल पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के लड़के पर हुआ जानलेवा हमला। प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बात चीत के दौरान बताया कि मेरा बेटा एक लेबर के साथ भोजूबीर स्थित एक फास्ट फूड के दुकान पर कुछ खाने गए थे, तभी आयुष जैसवाल पिता का नाम नीरज जायसवाल उर्फ पिंटू जो कि मुर्दहा बाजार का निवासी है।

उसके साथ 6 से 7 की संख्या में युवक आये और मेरे बेटे और लेबर के ऊपर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किये, जिसकी सूचना 112 को दिया गया तथा अर्दली बाजार चौकी पर से 11 बजे रात पर तहरीर दिया गया। 

लेकिन अभी तक किसी भी अवांछित को पकड़ा नही गया, मुझे डर है कि मेरे लड़के के ऊपर फिर से जान लेवा हमला हो सकता  है, मेरी प्रशासन से मांग हैं की आयुष जायसवाल और उसके साथीयो को तत्काल गिरफ्तार किया जाये और कानूनी करवाई कर उनको उचित दंड दिया जाये। 

Share this story