नरायन दास सराफ एंड संस ज्वैलर्स रिटेल की काशी में तीसरी शाखा का भव्य शुभारंभ
वाराणसी। नरायन दास सराफ एंड संस ज्वैलर्स रिटेल की काशी में तीसरी शाखा का भव्य शुभारंभ हुआ। अर्दली बाजार महावीर रोड पर विंध्यवासिनी नगर कॉलोनी गेट नंबर 1 के पास शहर के प्रतिष्ठित नागरिक प्रमुख उद्यमी समाजसेवी केशव जालान ने दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि इस शोरूम के अधिष्ठाता अमित अग्रवाल की सोच ग्राहकों की सेवा उनके द्वारा बहुत सराहनीय है इससे ग्राहक बंधुओं को ट्रैफिक जाम से न केवल निजात मिलता है अपितु उनके अमूल्य समय व धन की बचत होती है। वैसे भी ज्वेलरी व्यवसाय के क्षेत्र में उनके द्वारा बिक्री किए जाने वाले आभूषणों की गुणवत्ता डिजाइन उसकी कीमत और उनकी विनम्रता की एक अलग पहचान बनाई है। जो किसी भी उद्यमी युवा व्यवसाय के लिए अनुकरणीय है।
वस्त्रों की दुनिया में देश के उत्तर भारत में वस्त्र व्यवसाय के क्षेत्र में अलग पहचान बनाने वाले केशव जालान ने कहा कि काशी लघु भारत है यहां प्रायः भारत के सभी राज्यों के बड़ी संख्या में लोग निवास करते हैं सभी को मांगलिक और वैवाहिक अवसरों पर उनके रीति रिवाज के मुताबिक जरूरत पड़ती है मुझे पता चला है कि ऐसे सभी तरह के जेवरों को एक छत के नीचे अमित अग्रवाल ने अपने सभी शोरूम में उपलब्ध कराया है यह सराहनीय है। प्रारंभ में नरायन दास एंड संस ज्वैलर्स के अधिष्ठाता अमित अग्रवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि उत्तर भारत की प्रसिद्ध ज्वेलरी रानीहार कुंदन जड़ाऊ राजस्थानी मीनाकारी बंगाल पश्चिम भारत की कास्टिंग रोजगोल्ड व टरकिस दक्षिण भारत के टेंपल हरम कुसूमाई ज्वेलरी हैदराबादी कुंदन मणिपुरी वाला चांदी के बर्तन सोने की गिन्नी चांदी के सिक्के हीरे के आभूषण ग्रहरत्न भगवान के बर्तन व अन्य आइटम्स उनके शोरूम में उपलब्ध है। वे कस्टमाइज आभूषण भी उपलब्ध करा रहे हैं।
अमित अग्रवाल ने बताया कि बहन बेटियों को आभूषणों के प्रति जागरूकता के लिए मुक्त हीरे का हर जीतने का स्कीम चलाई है जिसका बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है सेल्फी विद एन.डी.एस. प्रतियोगिता में मातृशक्ति भाग ले रही हैं। अग्रवाल ने बताया कि उनके पूज्य पिताजी नरायन दास सर्राफ ने वर्ष 1958 में ज्वेलरी व्यवसाय प्रारंभ किया था। हम उनके बताएं रास्ते पर चलकर यहां तक पहुंचे हैं। हमारी चौथी शाखा इस माह चितईपुर मैं भी खुल जाएगी। इस अवसर पर उनकी पूज्य माता बिसुन रानी अग्रवाल बड़े भाई डॉक्टर अजय अग्रवाल भाभी मधु अग्रवाल प्रबंधक अग्रसेन कन्या डिग्री कॉलेज पत्नी धारा अग्रवाल उनके पिता दिनेश कुमार अग्रवाल माता अनिता अग्रवाल व अन्य परिजनों ने आगंतुकों का स्वागत किया।
शोरूम शुभारंभ के अवसर पर क्षेत्र व शहर के प्रतिष्ठित नागरिक अजय प्रताप सिंह विश्वनाथ मंदिर कोर्ट के कमिश्नर पंडित केदार तिवारी मालवीय मिशन बी.एच.यू रियल एस्टेट से जुड़े सर्वेश अग्रवाल बी के मालु मोटीवेटर अनिल जाजोदिया समाजसेवी राजेंद्र कुमार दूबे विष्णु शंकर वर्मा पूर्व रेवन्यू सुप्रीटेंडेंट शिल्पा जायसावल डॉ० डी.पी.सिंह जे एन यादव अनूप साहनी योगेंद्र सिंह राकेश पांडे ओपी सिंह नवीन सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक अधिवक्ता व्यवसायी समाजसेवी उद्यमी व समाज के प्रबुद्धजन मौजूद थे। आभारप्रकाश शोरूम के प्रबंधक अजय अरोड़ा ने किया।