×

वाराणसी में ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल, सिरिस्ती जाल्हूपुर में किया गया 'मदर्स डे' पर आयोजन

ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल, सिरिस्ती जाल्हूपुर में किया गया 'मदर्स डे' पर आयोजन

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के सिरिस्ती स्थित ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में शनिवार को "मदर्स डे" की पूर्व संध्या पर मुख्य अतिथि विद्यालय की उपनिदेशिका दिशा सिंह, प्रधानाचार्या प्रतिभा सिंह व शिक्षकगणों के साथ बच्चों ने 'मदर्स डे' उत्सव को मिलजुल कर हर्षोल्लास के साथ मनाया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विविध रंगों से ग्रीन बोर्ड को कलात्मकता ढंग से सजाकर अपनी-अपनी कक्षाओं की सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति दी।

ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल, सिरिस्ती जाल्हूपुर में किया गया 'मदर्स डे' पर आयोजन

बच्चों के साथ उनकी माँ म्यूजिकल चेयर, डांस, गीतों पर जमकर थिरके उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय की उपनिदेशिका दिशा सिंह जी ने "मदर्स डे" पर माँ और बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुये अपनें वक्तव्य में कहा कि "माँ वो पहली गुरु होती हैं जिन्होंने हमें चलना, बोलनां, और प्यार करना सिखाया। वे हमारे लिये त्याग की मूर्ति हैं, जो हमारी प्रत्येक खुशियों में ही खुःश होती हैं इसलिये प्रत्येक बच्चें को मांँ का सम्मान करना चाहिये। इस दौरान प्रधानाचार्या प्रतिभा सिंह ने अपनें विचार रखते हुये बताया कि "माँ" को शब्दों में बांध पाना असंभव है, माँ ममता का वह सागर है जिसमें भावनायें हिलोरे लेती हैं, अगर ईश्वर को देखना है, तो पहले मांँ को देख लीजिये इसलिये हमें मांँ-बाप की सेवा जीवन भर करनी चाहिये। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक मृत्युंजय शुक्ला एवं हर्ष तिवारी ने किया। कार्यक्रम के अंत में सभी को "मदर्स डे" की ढेरसारी बधाइयाँ एवं शुभकामनायें दी।

Share this story