वाराणसी में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास
वाराणसी। 24 सितंबर 2024: विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने वाराणसी के सरायनंदन वार्ड के बृज एनक्लेव और संत गोपाल नगर में इंटरलॉकिंग सड़कों के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी। पहले कार्यक्रम में, बृज एनक्लेव में सत्यनारायण मिश्रा के आवास से आशीष पाठक के आवास तक इंटरलॉकिंग सड़क मार्ग निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ। इस दौरान पूजन अनुष्ठान कृष्णानंद चौबे द्वारा सम्पन्न हुआ, जबकि महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा ने शिलापट्ट का अनावरण किया। पार्षद मदन मोहन तिवारी ने नारियल फोड़कर शिलान्यास विधि को संपन्न किया।
दूसरे कार्यक्रम में, संत गोपाल नगर में शिवनाथ प्रसाद के आवास से शिवकुमार कुमार भारतीय के आवास तक इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास हुआ। यहां पूजन अनुष्ठान राजेंद्र प्रसाद चौबे द्वारा सम्पन्न हुआ और शिलापट्ट का अनावरण अशोक सोनकर और विशाल केशरी ने किया। नारियल फोड़ने की प्रक्रिया अभिषेक मिश्रा द्वारा पूरी की गई। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और भाजपा कार्यकर्ताओं का माल्यार्पण और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी का यह दृढ़ निश्चय है कि प्रत्येक घर तक आवश्यक सुविधाएं पहुंचाई जाएं।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काशी का न सिर्फ सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विकास हो रहा है, बल्कि आधारभूत संरचनाओं का तेजी से निर्माण हो रहा है, जिससे क्षेत्र का व्यापक विकास सुनिश्चित हो रहा है।" इस अवसर पर पवन यादव, सुमित पांडेय, प्रिंस केशरी, अरविंद मौर्या, अभिनव पांडेय, सुभाष सिंह, ऋषि द्विवेदी, अनिल विश्वकर्मा, डॉ. राजेश श्रीवास्तव, रंजीत सिंह, अभिषेक पटेल, और अंकित पटेल समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। इस सड़क निर्माण कार्य से स्थानीय नागरिकों को बेहतर आवागमन की सुविधा प्राप्त होगी, जिससे भविष्य में यातायात और सुगम हो जाएगा।