×

Varanasi News: थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें अभियुक्त लकी खरेरा को किया गिरफ्तार

Varanasi News: थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम नें अभियुक्त लकी खरेरा को  किया गिरफ्तार

 

 

Varanasi News: पुलिस आयुक्त व संयुक्त पुलिस आयुक्त द्वारा कमिश्नरेट वाराणसी में अपराध की रोकथाम व वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी व मादक पदार्थ की बिक्री व तस्करी के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं पुलिस उपायुक्त गोमती जोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन के पर्यवेक्षण में तथा पुलिस उपायुक्त अपराध के सहयोग से सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के कुशल नेतृत्व में दिनांक 11.03.2024 को थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त लकी खरेरा को गिरफ्तार कर उनके पास से शराब 1555 पाऊच फ्रूटी रॉयल विस्की मैकडावेल विस्की 25 बोतल 7.50 ML व इम्पीरीयल ब्लू की 15 बोतल 7.50 ML तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद कार नं0 BR01FQ9989 टाटा नेक्सान को बरामद किया गया ।


दिनांक 11.03.2024 को थाना मिर्जामुराद पुलिस टीम द्वारा किशान इंटर कॉलेज के सामने मंदिर के आगे कट के पास संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की चेकिंग के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक कार आर रही है जो भदोही की तरफ जायेगी उसपर शराब लदा है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा बैरकेटिंग लगाकर दोनों तरफ खड़े होकर चेकिंग की जाने लगी तभी कुछ देर बाद एक कार आता हुआ दिखाई दिया चेक करने हेतु रोका गया तो उसमें से एक व्यक्ति चकमा देकर फरार हो गया।

 

 

दूसरे व्यक्ति को पकड़ कर कार को चेक किया गया तो उसमें 1555 पाऊच फ्रूटी रॉयल विस्की मैकडावेल विस्की 25 बोतल 7.50 ML व इम्पीरीयल ब्लू की 15 बोतल 7.50 ML बरामद हुआ। अभियुक्त लकी खरेरा पुत्र शिव शंकर निवासी नीम राना थाना नीम राना जिला अलवर राजस्थान को मौके से पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार कर उनके पास मौजूद शराब व घटना में प्रयुक्त 01 कार न0 BR01FQ9989 टाटा नेक्सान को कब्जा पुलिस में लिया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मिर्जामुराद पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 051/2024 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 व 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रही है । 


पूछताछ विवरण


पूछताछ के दौरान अभियुक्त लकी खरेरा नें बताया कि वह व उसका साथी ड्राइवर विजय कुमार उर्फ अनिल ग्राम हसनपुर जिला झंझर हरियाणा तथा गाड़ी मालिक द्वारा हरियाणा के एक व्यापारी से सस्ते दामों में शराब खरीद कर कार द्वारा बिहार में मंहगे दामों में बेच दिया जाता है। गाड़ी पकड़ी न जाये इसके लिए हम लोग इस गाड़ी का नम्बर प्लेट बदल देते हैं। 


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण 


1.लकी खरेरा पुत्र शिव शंकर निवासी नीम राना थाना नीम राना जिला अलवर राजस्थान उम्र करीब 19 वर्ष ।

 

 

पंजकृत अभियोग का विवरण 


• मु0अ0स0-051/2023 धारा धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 व 60/63/72 आबकारी अधिनिमय थाना मिर्जामुराद कमिश्नरेट वाराणसी।


बरामदगी का विवरण 


•1555 पाउच फ्रूटी रॉयल विस्की व मौकडॉवेल विस्की 25 बोतल, इम्पीरीयल ब्लू की 15 बोतल अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये। 


•एक कार न0 BR01FQ9989 टाटा नेक्सान अनुमानित कीमत 12 लाख रुपये।


पुलिस टीम मिर्जामुराद का विवरण


•उ0नि0 चौकी प्रभारी खजुरी हरिनारायण शुक्ल थाना मिर्जामुराद, कमिश्नरेट वाराणसी।


•उ0नि0 विजय कुमार यादव थाना मिर्जामुराद, कमिश्नरेट वाराणसी।


•हे0का0 कमलेश कुमार थाना मिर्जामुराद, कमिश्नरेट वाराणसी।


•हे0का0 सर्वेन्द्र कुमार थाना मिर्जामुराद, कमिश्नरेट वाराणसी।


•हे0का0 विनोद कुमार ठाकुर थाना मिर्जामुराद, कमिश्नरेट वाराणसी।


•का0 रामाश्रय सरोज थाना मिर्जामुराद, कमिश्नरेट वाराणसी।


•का0 बबलू गौड़ थाना मिर्जामुराद, कमिश्नरेट वाराणसी।


•आरक्षी चालक हरिराम शुक्ला थाना मिर्जामुराद, कमिश्नरेट वाराणसी।

Share this story