×

किसानों को वितरित किये गये नि:शुल्क बीज के मिनीकिट्स

किसानों को वितरित किये गये नि:शुल्क बीज के मिनीकिट्स

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र के उगापुर स्थित कृषि विभाग के राजकीय बीज गोदाम पर मंगलवार को किसानों को नि:शुल्क बीज का वितरण किया गया।चोलापुर विकास खण्ड के ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष रामसूरत यादव ने क्षेत्र के चयनित किसानों को उड़द,अरहर,रागी,सांवा,बाजरा आदि के बीज का वितरण किया।


जनपद के उप कृषि निदेशक अमित कुमार जायसवाल के दिशा निर्देशन में कृषि विभाग के दानगंज एवं उगापुर बीज गोदाम पर किसानों को खरीफ फसलों के नि:शुल्क मिनी किट्स वितरित किये जा रहे हैं।इस दौरान खण्ड तकनीकी प्रबंधक देवमणि त्रिपाठी ने किसानों को मोटे अनाज (सांवा,रागी,मड़ुआ) की खेती को बढ़ावा देने की सलाह देते हुए कहा कि मोटे अनाज औषधीय गुणों की खान हैं इनकी खेती किसानों की आमदनी बढ़ाने में सहायक होगी।


इस दौरान एडीओ कृषि केशव प्रसाद यादव, सहायक तकनीकी प्रबंधक पंकज भास्कर, तकनीकी सहायक नीतीश कुमार, राजेंद्र यादव, लक्ष्मी नारायण दुबे, गिरीश, तेरसू यादव, हंसू यादव आदि किसान उपस्थित रहे।

Share this story