वाराणसी में कबीरचौरा अस्पताल द्वारा मिनी स्वास्थ शिविर का किया गया आयोजन

वाराणसी। दिनाँक 27-10-2024 को एस.एस.पी.जी. वाराणसी के सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र विभाग द्वारा आजाद पार्क के नगर निगम कार्यालय, वाराणसी में मिनी स्वास्थ शिविर आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र डॉ० मुकुन्द श्रीवास्तव द्वारा किया गया। शिविर का आयोजन पार्षद जमाल अहमद एवम् सहयोगी बेलाल अहमद ने किया।
इस शिविर में HIV/VDRL / HbsAg / HCV के बारे मे परामर्शदाता द्वारा जानकारी दी गई और कार्यक्रम में डॉ० जमालुद्दीन एवम् डॉ० सुनील कुमार गुप्ता द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में hiv/vdrL/HbsAg/HCV, की जांच की गई। तथा दवा भी वितरण किया गया।
सम्पूर्ण सुरक्षा केन्द्र से SSM राकेश कुमार, LT संजय सिंह, परामर्शदाता बच्चालाल, SSORW किशन पाल्या विशाल कुमार शास्त्री एवम् STI से परामर्शदाता मनीष एवं आशा सविता गिरी ANM उपस्थित होकर अपनी सहभागिता प्रदान की।