×

MGKVP: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 46वें दीक्षांत समारोह के पहले चार दिन होंगे प्रोग्राम,यहाँ देखें पूरा शेड्यूल

 MGKVP: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में सेमेस्टर परीक्षा की नई डेटशीट आई सामने, वाराणसी समेत इन इलाकों में बनाए गये सेंटर
25 सितंबर को 46वां दीक्षांत समारोह होगा। शनिवार को विभिन्न विभागों में चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। 

वाराणसी।  महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ रविवार यानि की आज भी  खुला रहेगा। कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि रविवार को कक्षाएं स्थगित रहेंगी, लेकिन विभिन्न विभागों में 5 दिनों तक दीक्षोत्सव का आयोजन होगा।

25 सितंबर को 46वां दीक्षांत समारोह होगा। शनिवार को विभिन्न विभागों में चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें 100 से अधिक छात्रों ने आंबेडकर, महात्मा गांधी और पंडित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र बनाए।

प्रतियोगिता का विषय 'गांधी, दीन दयाल उपाध्याय और भीमराव आंबेडकर' था। 

22 से 25 सितंबर तक चलने वाले कार्यक्रमों का कार्यक्रमपत्र जारी कर दिया गया है। इसमें चित्रकला कार्यशाला, लोक गीत, नुक्कड़-नाटक, काव्य पाठ और निबंध प्रतियोगिता शामिल हैं।

शिक्षाशास्त्र, मनोविज्ञान और सोशल वर्क के छात्रों ने चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। सोशल वर्क के 30 छात्रों ने गांधी, दीन दयाल और आंबेडकर पर चित्र बनाए।

चित्रकला प्रतियोगिता में प्रियांशी ने पहला, आशुतोष ने दूसरा और नंदिनी वर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मनोविज्ञान में अलशिफा खातून पहले, कृतिकर पाठक और मोजम अली ने दूसरा स्थान और आदिल अंसारी ने तीसरा स्थान हासिल किया।

हिंदी विभाग में 'स्वभाव स्वच्छता' और 'संस्कार स्वच्छता' विषय पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। साहिबा परवीन ने पहला, तहरीन आजम ने दूसरा और पीएचडी छात्र वरुण ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। पर्यटन अध्ययन संस्थान में 'स्वभाव संस्कार' विषय पर सफाई अभियान और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 

पांच दिन के कार्यक्रमों की रूपरेखा:

- 22 सितंबर: मंच कला विभाग में लोकगीत और नुक्कड़-नाटक
- 23 सितंबर: ललित कला विभाग में चित्रकला कार्यशाला
- 24 सितंबर: सभी विभागों में काव्य पाठ और देशभक्ति
- 25 सितंबर: गांधी अध्ययन पीठ में दीक्षांत समारोह

 

Share this story