×

व्यापारी नेटवर्क ने किया टीम त्रिशूल का भव्य शुभारंभ, व्यापार जगत में नई ऊर्जा का संचार

व्यापारी नेटवर्क ने किया टीम त्रिशूल का भव्य शुभारंभ, व्यापार जगत में नई ऊर्जा का संचार

वाराणसी। व्यापारी समुदाय को संगठित और सशक्त बनाने की दिशा में कार्यरत व्यापारी नेटवर्क (VN) ने अपने छठे टीम लॉन्च टीम त्रिशूल का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात आर्किटेक्ट आर. सी. जैन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में श्री जैन ने उपस्थित व्यापारियों को ईमानदारी और सही तरीके से व्यापार करने की प्रेरणा दी। उनके प्रेरक विचारों ने सभी उपस्थित व्यापारियों में नई ऊर्जा और दिशा का संचार किया।

इसी दौरान श्री जैन ने वीएन ऐप का शुभारंभ भी किया। उन्होंने कहा कि यह ऐप व्यापारियों के लिए एक मजबूत डिजिटल मंच साबित होगा, जिससे व्यवसाय में पारदर्शिता और विकास को बढ़ावा मिलेगा।

कार्यक्रम में व्यापारी नेटवर्क की सह-संस्थापक डॉ. स्वाति मित्तल ने टीम त्रिशूल की शुरुआत की घोषणा करते हुए कहा,

टीम त्रिशूल व्यापारी समुदाय के लिए एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक होगी। यह मंच व्यापारियों को एक साथ जोड़ने और उन्हें आगे बढ़ाने का कार्य करेगा।

संस्थापक अपूर्व मित्तल ने कहा,

हमें विश्वास है कि टीम त्रिशूल व्यापारी नेटवर्क के विज़न को और मज़बूती देगी तथा इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

टीम त्रिशूल के लॉन्च पर राहुल खटवानी ने कहा,

VN त्रिशूल का लॉन्च व्यापारी जगत में एक नया अध्याय खोलने जा रहा है - जहां व्यापार सिर्फ लाभ का नहीं बल्कि सहयोग और सीखने का माध्यम बनेगा।

कोच राजेश ने बताया कि,

इस लॉन्च के साथ व्यापारी नेटवर्क की ताकत और भी बढ़ जाएगी, जिससे हमारे सदस्यों को नए अवसर, संपर्क और लाभ प्राप्त होंगे।”

यश जायसवाल, अध्यक्ष, VN टीम त्रिशूल ने कहा,

व्यापार के लिए व्यापारियों द्वारा बनाया गया यह संगठन एक ऐसा परिवार है, जहाँ सभी सदस्य एक-दूसरे को सहयोग देकर व्यापार को आगे बढ़ाने में मदद करते हैं। यही व्यापारी नेटवर्क की असली ताकत है।”

कार्यक्रम में शश्वत खेमका ने बैठक के प्रारूप के बारे में विस्तार से जानकारी दी, जबकि अविरल मेहरोत्रा ने मंच संचालन किया। श्री पुलकित ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

सचिव अविरल साह ने बताया,

व्यापारी नेटवर्क का मक़सद सिर्फ़ व्यापार नहीं, बल्कि विश्वास, सहयोग और विकास को बढ़ावा देना है।

अंकित सिंह ने कहा,

हमारा लक्ष्य है कि हर व्यापारी को उसका हक़ और सम्मान मिले। हम नेटवर्किंग, स्किल डेवलपमेंट और डिजिटल युग में व्यापार को नई दिशा देने के लिए निरंतर कार्यरत हैं।

वेद सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा,

जब सभी व्यापारी एक सोच और एक आवाज़ के साथ खड़े होंगे, तब न केवल व्यापार, बल्कि पूरा समाज प्रगति करेगा।

कार्यक्रम के समापन पर अविजित सोनी ने सभी उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस भव्य लॉन्च कार्यक्रम में शहर के अनेक प्रतिष्ठित व्यापारी - अर्पित, श्याम किशोर, धनंजय, स्वाधीन वर्मा, आयुष, डॉ. ज्योति, डॉ. खुश्बू, मनीष, पुरुषोत्तम, डॉ. सौरव, मोहित राज सहित कई अन्य व्यापारी उपस्थित रहे।

Share this story