×

Varanasi News: वाराणसी पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री, आज करेंगे अपने ससुर की अस्थियों का गंगा में विसर्जन

Varanasi News: Mauritius Prime Minister reached Varanasi, will immerse his father-in-law's ashes in Ganga today

Varanasi News: मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट से नदेसर स्थित होटल तक उनका भव्य स्वागत हुआ। जगह-जगह स्कूली बच्चे हाथों में झंडा लेकर मॉरीशस के प्रधानमंत्री का अभिवादन किया। इस दौर के लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद हैं। 

 

Varanasi News: Mauritius Prime Minister reached Varanasi, will immerse his father-in-law's ashes in Ganga today

 

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ दोपहर में दशाश्वमेध घाट पर गंगा में अपने ससुर की अस्थियां विसर्जित करेंगे। शाम पांच बजे  श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन करेंगे। गंगा आरती में भी शामिल हो सकते हैं। मंगलवार सुबह बाबतपुर एयरपोर्ट जाएंगे, फिर मुंबई रवाना होंगे।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर रविवार को पुलिस लाइन में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का खाका खींचा गया। पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने कमिश्नरेट के पुलिस अफसरों और कर्मचारियों से कहा कि वीआईपी के आवागमन के दौरान यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहे।

सुरक्षा में कमिश्नरेट की पुलिस फोर्स के अलावा बाहर से आए 10 आईपीएस, पांच एडिशनल एसपी, आठ डिप्टी एसपी, पांच इंस्पेक्टर, 40 महिला-पुरुष सब इंस्पेक्टर, 200 आरक्षी-मुख्य आरक्षी और तीन कंपनी पीएसी के जवान तैनात रहेंगे। दशाश्वमेध घाट से मणिकर्णिका घाट तक बजड़े से उनके आने-जाने के दौरान गंगा में जल पुलिस, 11 एनडीआरफ और पीएसी बाढ़ राहत दल के जवान तैनात रहेंगे।

Share this story