वाराणसी में हत्या के मामले में मनीष राय गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त 1 ईंट बरामद

वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-192/2024 धारा 103(1) बी०एन०एस० थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मनीष राय पुत्र लक्ष्मण राय निवासी परमन्दापुर थाना जन्सा जनपद वाराणसी को आज दिनांक-15.07.2024 को समय करीब 11.40 बजे गंगापुर कब्रिस्तान मोड़ थाना रोहनिया कमि० वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 अदद ईट को बरामद किया गया। उक्त गिरफ़्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रोहनिया पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त मनीष राय ने पूछताछ करने पर बताया कि दिनांक-13.07.2024 को मैं अपने घर से टैम्पो चलाने हेतु निकला था और दोपहर बाद करीब 03.00 बजे चन्दन उर्फ फजीहत मुझे भाष्करा पोखरा के पास मिला तो मैं शराब खरीद कर लाया और हम दोनों भाष्करा पोखरा की सीढ़ी के बगल पेड़ के पास एक साथ शराब पिये और नशा होने के बाद उसी पेड़ के नीचे हम दोनों सो गये। रात में 09-10 बजे के बीच जब मेरी नींद खुली तो मेरी जेब में रखा हुआ नौ हजार रुपया गायब था। उस समय फजीहत जग रहा था तो मैने उससे अपने पैसे के बारे में पूछा तो वह मुझे गाली-गुत्ता देने लगा और बड़ी देर तक हम लोगों में गाली-गलौज हुआ।
जब मेरा पैसा नहीं मिला तो फजीहत से मेरी हाथा-पाई होने लगी तभी उसके गांव के सेचू पाल, सन्दीप राजभर और रवि राजभर जो शौच करने आये थे, फजीहत की तरफ से मुझे मारने-पीटने लगे तो मैं गमछे में ईट बांधकर घुमाने लगा तो फजीहत नीचे सीढ़ी पर गिर गया और मैं गमछा घुमाते हुये सेचू पाल, सन्दीप और रवि को दौड़ा लिया तो वे तीनों वहां से भाग गये। फिर मैं वापस आकर गमछे में बंधे ईट से चन्दन उर्फ फजीहत के सिर पर मारकर वहीं सीढ़ी पर से उसे पानी में ढकेल दिया और ईट को पीछे फेंक दिया और फिर मैं अपना टेम्पो लेकर मौके से भाग गया था।