वाराणसी में सिर कुचलकर युवक की हत्या, कूड़ा बीनकर गुजर-बसर करता था मृतक
वाराणसी। जैतपुरा थाना क्षेत्र के जलालीपुरा चुंगी इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब शुक्रवार सुबह कब्रिस्तान में एक युवक का खून से लथपथ शव मिला। मृतक की पहचान मोहम्मद नौसाद (17 वर्ष) निवासी सरैया मुस्लिमपुरा के रूप में हुई है। नौसाद की हत्या पत्थर से सिर कुचलकर की गई थी।
सुबह जब मोहल्ले के कुछ बच्चे खेलने के लिए कब्रिस्तान पहुंचे तो उन्होंने युवक का शव खून से सना देखा। बच्चे डरकर बाहर भागे और आस-पास के लोगों को सूचना दी। कुछ ही देर में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए।
सूचना पर पहुंची जैतपुरा पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और अधिकारियों को सूचित किया। थोड़ी देर बाद डीसीपी काशी जोन गौरव वंशवाल, एसीपी चेतगंज ईशान सोनी व थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और डीवीआर को जब्त कर लिया है। हत्यारों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
मृतक के बड़े भाई सोनू मोहम्मद ने बताया कि “मेरा छोटा भाई नौसाद गुरुवार रात करीब 11 बजे कूड़ा बीनने के लिए घर से निकला था। सुबह मोहल्ले वालों ने बताया कि उसकी हत्या कर दी गई है।”
भाई की मौत की खबर सुनते ही परिजन—राजा मोहम्मद, इबरान मोहम्मद, शहजादे मोहम्मद और बहन सब्बो बानो—मौके पर पहुंचे और शव से लिपटकर रोने लगे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक का परिवार रेलवे लाइन किनारे झोपड़ी डालकर रहता है। मां-बाप की मौत कई वर्ष पहले हो चुकी है, जिससे परिवार पहले से ही आर्थिक तंगी में था। अब नौसाद की हत्या के बाद परिजनों के सामने अंतिम संस्कार तक का संकट खड़ा हो गया है।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। अधिकारी हत्या की वारदात के पीछे आपसी रंजिश या अन्य कोणों की भी पड़ताल में जुटे हैं।
