
वाराणसी। बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए रेलवे पुलिस अपराध नियंत्रण और अवैध तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रही है। इसी क्रम में रविवार को वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक युवक को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे प्रकाश डी०, पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज प्रशांत वर्मा एवं पुलिस उपाधीक्षक रेलवे वाराणसी कुंवर प्रभात के निर्देशन पर चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
ट्रेन संख्या 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस की स्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल विनय कुमार सिंह से मिली सूचना पर उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा, हमराह कांस्टेबलों व सीआईबी टीम ने प्लेटफार्म नंबर पाँच पर एसी कोच A-1 में चेकिंग की। इस दौरान सीट नंबर 8 पर बैठे एक युवक की हरकतें संदिग्ध लगीं। पूछताछ में उसने अपना नाम सिकन्दर कुमार शाह (उम्र 21 वर्ष, निवासी ग्राम सोबईया थाना कोटवा, जिला पूर्वी चंपारण, बिहार) बताया।
उसकी सीट के नीचे रखे दो बैगों की तलाशी लेने पर पुलिस को कुल 65 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसमें रॉयल स्टेज प्रीमियर व्हिस्की और ब्लेंडर्स प्राइड की बोतलें शामिल थीं। सभी बोतलों पर फॉर सेल इन हरियाणा ओनली अंकित था।
बरामद अवैध शराब की कुल मात्रा 48.75 लीटर और अनुमानित कीमत लगभग ₹51,680 आंकी गई है। अभियुक्त के पास से ₹120 नगद भी बरामद हुए।
पुलिस ने शराब जब्त कर आरोपी के खिलाफ थाना जीआरपी कैंट वाराणसी में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।