महानगर अल्पसंख्यक सभा ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की

वाराणसी के समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष मोहम्मद हैदर गुड्डू के नेतृत्व में औरंगाबाद स्थित कैम्प कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर मोहम्मद हैदर गुड्डू ने कहा कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की विचारधारा आज भी समाज को प्रेरणा देती है। गांधीजी हमेशा से अल्पसंख्यकों के अधिकारों के समर्थक थे, इसी वजह से उनके विचारों से असहमत लोगों ने उनकी हत्या कर दी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित लोगों में महानगर महासचिव मोहम्मद अजफर गुड्डू मास्टर, पूर्व पार्षद शमीम अंसारी, प्रदेश सचिव जावेद अंसारी, महानगर उपाध्यक्ष साजिद खान चिंटू, महानगर सचिव लतीफ अहमद, राष्ट्रीय सचिव राहुल देव चौरसिया, इम्तियाज अहमद अंसारी, कोषाध्यक्ष एजाज अहमद खां और मीडिया प्रभारी फरीद आलम शामिल थे। संगोष्ठी का संचालन शमीम अंसारी ने किया।