×

आन्या ग्रीन एनर्जी द्वारा "प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली योजना" के अंतर्गत लकी ड्रा समारोह का आयोजन

आन्या ग्रीन एनर्जी द्वारा "प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली योजना" के अंतर्गत लकी ड्रा समारोह का आयोजन

वाराणसी। उत्तर प्रदेश - आन्या ग्रीन एनर्जी, देश की एक अग्रणी सोलर EPC कंपनी, "प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली योजना" के अंतर्गत दिवाली धमाका ऑफर में सोलर सिस्टम खरीदने वाले ग्राहकों के लिए एक विशेष लकी ड्रा समारोह का आयोजन किया। इस लकी ड्रा समारोह में आयुष नरसरिया (संस्थापक और कार्यकारी निदेशक, BNI वाराणसी) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें।

 

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने बताया कि यह योजना, हमारे प्रधानमंत्री के विज़नरी प्रोजेक्ट का एक हिस्सा है, जिसका उद्देश्य देश के हर नागरिक तक स्वच्छ और किफायती ऊर्जा पहुँचाना है। आन्या ग्रीन एनर्जी ने इस नेक उद्देश्य में अपना योगदान देते हुए, उन सभी ग्राहकों को धन्यवाद देना चाहती है जिन्होंने इस दिवाली पर सोलर ऊर्जा को अपनाया है और वाराणसी को स्वच्छ और सुंदर बनाने के साथ-साथ अपने बिजली के बिल को घटाना के लिए एक कदम रोशनी की ओर बढ़ाया है।

varanasi news, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi crime news, varanasi dm news, varanasi ki khabar, banaras ki khabar, today varanasi news, varanasi police, varanasi politics news, varanasi crime, varanasi samachar, varanasi live news, banaras ki news, kashi hindi news, kashi today news, kashi ganga ghat, kashi temple


आन्या ग्रीन एनर्जी के बारे में आयुष नरसरिया ने बताया कि आन्या ग्रीन एनर्जी, देश में सोलर EPC समाधानों की अग्रणी प्रदाता है जो उच्च गुणवत्ता वाले सोलर सिस्टम की स्थापना और रखरखाव के लिए प्रतिबद्ध हैं जो ग्राहकों को स्वच्छ और किफायती ऊर्जा प्रदान करते हैं। जिसके लिए कई बार पुरस्कृत भी किया जा चुका है।

लकी विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं। पहले एक विनर का नाम है सत्येंद्र कुमार सिंह जिन्हें 100% कैशबैक प्रदान किया गया। दूसरे तीन कस्टमर अजय खरे, अश्वनी सिंह और उत्कर्ष श्रीवास्तव जिन्हें कंपनी के द्वारा 50% का कैशबैक दिया गया और तीसरे 6 कस्टमर द्रौपदी दुबे, प्रकाशमणि तिवारी,अंजनी अग्रवाल, अजीत कुमार, बद्री प्रसाद और रमेश गिरी जिन्हें 25% का कैशबैक प्रदान किया गया। इस अवसर पर कंपनी के फाउंडर  अश्विनी सिंह और डायरेक्टर सी ,पी सिंह और टीम लीडर शिव प्रवेश श्रीवास्तव एवं मनोज तिवारी एडमिन निधि श्रीवास्तव और HR रवि श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Share this story