चंदौली में 15 मार्च 2025 को स्थानीय अवकाश घोषित, 17 मार्च को होगा संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे के आदेशानुसार जनपद चंदौली में दिनांक 13 व 14 मार्च, 2025 को क्रमशः होलिका दहन एवं होली के त्यौहार पर उत्तर प्रदेश शासन द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। दिनांक 15 मार्च, 2025 को एक दिन कार्यालय खुले रहने के पश्चात दिनांक 16 मार्च, 2025 को पुनः रविवार को सार्वजनिक अवकाश है। होलिका दहन व होली का त्यौहार के पश्चात मुख्यालय से वापस आकर दिनांक 15 मार्च, 2025 को अधिकारियों/कर्मचारियों एवं अन्य जन मानस को सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग किये जाने में कठिनाई उत्पन्न होगी।
अतः उक्त को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 15 मार्च, 2025 को जनपद चन्दौली में स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तथा दिनांक 17 मार्च, 2025 को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जायेगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।