×

वाराणसी में भू-माफियाओं की नजर में करोड़ों की भूमि, एसडीएम बोले होगी कार्रवाई

varanasi news, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi crime news, varanasi dm news, varanasi ki khabar, banaras ki khabar, today varanasi news, varanasi police, varanasi politics news, varanasi crime, varanasi samachar, varanasi live news, banaras ki news, kashi hindi news, kashi today news, kashi ganga ghat, kashi temple

वाराणसी। सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेटावर में राजस्वकर्मियों की मिली भगत से करोड़ों की भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्जा किए जाने के मामले में पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के नेतृत्व में लगभग पचासों पत्रकार गुरुवार को पीड़ित पत्रकार प्रेस क्लब सदर तहसील  उपाध्यक्ष ऋषिकेश पांडे के साथ एसडीएम सदर सार्थक अग्रवाल से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सोपा। एसडीएम सदर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार सदर प्रवीण कुमार एवं सीटी नायब तहसीलदार प्रीतम को निर्देशित किया कि दोनों लोग स्थलीय निरीक्षण कर एक सप्ताह के अंदर मामले का निस्तारण करें।

बताते चलें कि ग्राम पंचायत बेटावर में राजस्व अभिलेख में आराजी नंबर 776 व 777 स्पष्ट रूप से मृतक देवेंद्र पांडे के स्थान पर उनके दो पुत्र क्रमशः हरिकेश पांडे और ऋषिकेश पांडे का नाम अंकित है। जिस जमीन पर भू-स्वामी काबिज चला आ रहा है। उक्त भूमि पर गांव का ही दबंग भू-माफिया मोतीलाल बिंद व रामअचल बिंद लकड़ी रखकर जुताई बुवाई करने से मना कर रहा है, विरोध करने पर गाली-गलौज तथा जान से मारने की धमकी देता रहता है। इस मामले में पीड़ित ने जब एसडीएम और तहसीलदार के साथ थाना दिवस पर शिकायत कर कार्रवाई की मांग किया तो खुद लेखपाल राय साहब ने आरोपी की वकालत कर मामले को उलझाए रखे हुए हैं। बड़ी बात तो यह है कि अभी तक तो मामले में आरोपी की वकालत करने वालों में सिर्फ लेखपाल ही थे,लेकिन जब तहसीलदार ने कानूनगो विनोद पांडे से टेलिफोनिक वार्ता कर उनसे जानकारी हासिल किया तो उन्होंने भी आरोपी के पक्ष में बगैर साक्ष्य सबूत ही जानकारी दे कर तहसीलदार को गुमराह करने लगे। कानूनगो और लेखपाल की बातों से साफ जाहिर होता है कि दोनों लोग भू-माफिया की पैरोकारी कर रहे हैं। एसडीएम सदर सार्थक अग्रवाल ने बताया कि तहसीलदार सदर प्रवीण कुमार को एक सप्ताह के अंदर मामले को निस्तारित करने का निर्देश दिया गया है।


वही तहसीलदार सदर प्रवीण कुमार ने बताया कि मैं खुद सिटी के नायब तहसीलदार को लेकर मौके पर जाकर मामले का निस्तारण कराएंगे। एसडीएम सदर से मिलने वालों में पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश संयोजक मनीष दीक्षित, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष पांडे, प्रदेश मीडिया प्रभारी
 विनय कुमार पाण्डेय, पूर्वांचल अध्यक्ष प्रवीण चौबे,मंडल अध्यक्ष आफताब आलम,जिला अध्यक्ष पवन पांडे,शशांक कुमार सिंह, नीतीश कुमार वर्मा,अनीश मिश्रा,कुलदीप सिंह,अनिल मिश्रा,विशाल चौबे, अरुण मिश्रा,पुष्कर दीक्षित,सुधीर उपाध्याय, लवकेश पाण्डेय,विशाल, कृष्णा पाठक, ऋषिकेश पाण्डेय,दिलीप दक्ष,अमित दुबे, संतोष पाण्डेय (सेकेंड),अभिनव पांडे, जयकिशन, मो.हाशिम,आकाश सरोज, मुकेश,ऋषिकेश प्रजापति सहित पचासों पत्रकार मौजूद रहे।

Share this story