×

थाना चेतगंज सेनपुरा मे सफाई कर्मी कृष्णा देवी झाड़ू लगाने को लेकर गाली गलोज महिला सफाई कर्मी के विरोध करने पर मारपीट पर अमादा

 जिला रिपोर्टर विवेक कुमार यादव वाराणसी

वराणसी। आज दिनांक  27 अगस्त को प्रातः काल वार्ड न० 40 सेनपुरा चेतगंज में भाजपा के तथा कथित नेता व फर्जी पत्रकार जो मीडिया का कार्ड भी लगाए हुए था। क्षेत्रीय दबंग धर्मदेव सिंह पुत्र वंशी सिंह निवासी सेनपुरा थाना चेतगंज का बताया गया कि महिला सफाई कर्मी कृष्णा देवी पत्नी भोला प्रसाद के साथ झाड़ू लगाने को लेकर गली गलौज किया जाने लगा। महिला के प्रतिरोध करने पर मारपीट पर अमादा हो गया महिला द्वारा इसकी सूचना तत्काल उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय एवं राज्य सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार भारती को दी गई।

 जिला रिपोर्टर विवेक कुमार यादव वाराणसी

श्रवण कुमार भारती ने अपने कई साथियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की सूचना नगर निगम के उच्चधिकारियों को देते हुए कार्रवाई की मांग की साथ ही घटना की सूचना 112 पर भी सूचना दी गई। पुलिस के आने पर पुलिस द्वारा थाने में ले जा कर उक्त दबंग व्यक्ति को बैठाया गया क्षेत्र के संभ्रात लोगों द्वारा थाने  पहुंचकर उक्त व्यक्ति को भला बुरा कहते हुए महिला से माफी मंगवाने का काम किया और क्षेत्रीय लोगों के समझाने पर भी जब वह नहीं माना तो मीडिया के पहुंचने पर उक्त व्यक्ति द्वारा अपनी गलती स्वीकार करते हुए सुलाह करने का निवेदन किया।

 जिला रिपोर्टर विवेक कुमार यादव वाराणसी

जिस पर लोगों ने भविष्य में ऐसी गलती न करने की हिदायत देते हुए कहा कि यदि दोबारा ऐसी घटनाओं होती है।  तो संघ एवं नगर निगम प्रशासन से कठोर कार्यवाही होगी।

घटना की सूचना मिलने पर सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष सफाई करनी थाने पहुंच गए भारी संख्या को देखते हुए क्षेत्रीय पुलिस ने भी सक्रियता दिखाते हुए घटना को सुलाह के  जरिए समाप्त कराया और दोषी को कड़ी चेतावनी देते हुए छोड़ दिया। आज की घटना में मुख्य रूप से शीतल,भोला, रंजीत रामरती देवी कलावती देवी, बिमला देवी, आदि मौजूद थीं।

 जिला रिपोर्टर विवेक कुमार यादव वाराणसी

Share this story