
गंगा की लहरो पर कोलकाता रमेश प्रसाद की पुत्री ईशा का अनूठा मांगलिक कार्यक्रम संपन्न।
वाराणसी। आज शादी विवाह के मौके पर प्रतिस्पर्धा मे हर कोई आगे रहने का प्रयास करता है जो फैशन मे तब्दील होता चला जा रहा है मगर बनारस मे एक अलौकिक वैवाहिक समारोह ऐसा हुआ जो नजीर बनकर कौतुहल का विषय बना रहा।
कोलकाता के प्रतिष्ठीत रेलवे कॉन्टेक्ट रमेश प्रसाद की बिटिया ईशा का विवाह बंगलोर निवासी आकाश के साथ तारांकित होटल ओम विलास से सात फरवरी को होना तय है विवाह के पूर्व मेंहदी संगीत का रंगारंग कार्यक्रम बुधवार को पतित पावनी गंगा की लहरो के बीच अलकनंदा क्रूज पर गणमान्य लोगो के बीच हुआ।
जहाज पर अनेको प्रकार के स्वादिष्ट शाकाहारी व्यंजन के साथ समस्त पांच सितारा होटल की पुरी सविधाए थी। बनारस मे अलकनंदा क्रूज का शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था अलकनंदा जहाज पर शादी विवाह के मौके गिने चुने लोग ही पहुंच पाते है मगर कोलकाता के रमेश प्रसाद ने अपनी बिटिया का मेंहदी संगीत एवं विवाह से पूर्व अन्य मांगलिक कार्यक्रम जहाज पर एवं विवाह बनारस से ही करने के लिए मन मे ठान रखा था।
उनके इस निर्णय का स्वागत करते हुए स्थानीय सपा के वरिष्ठ नेता विष्णु शर्मा विश्वकर्मा ने पुरी कमान संभालते हुए मेंहदी रस्म एवं रंगारंग कार्यक्रम से लेकर विवाह संपन्न होने तक समस्त कार्यक्रम आयोजित कराने मे भूमिका का निर्वहन किया।
बनारस मे पतित पावनी गंगा की लहरो पर चलते हुए जहाज पर मेंहदी के रंगारंग अलौकिक कार्यक्रम मे नामचीन हस्तियां के साथ साथ उ० प्र० एवं अन्य प्रदेश के गणमान्य अतिथीगण साक्षी बने।