×

Shiv barat 2023: काशी की शिव बारात, शरीर पर भस्म, गले में नरमुंडों की माला... भूत-पिशाच संग निकली महादेव की बारात

Shiv barat 2023: Shiva procession of Kashi, ashes on the body, garland of Narmunds around the neck… Mahadev's procession came out with ghosts and vampires

बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में महाशिवरात्रि की भव्य छटा देखने को मिली। पूरी काशी शिवमय हो गई। महाशिवरात्रि के महापर्व पर भगवान शिव की बारात निकली। इसमें शिव दूल्हा बने घोड़े पर सवार दिखे।

 

 

दूसरी तरफ बारात में शामिल भूत, पिशाच, दानव, साधु-संन्यासी का अद्भुत रूप शिवभक्तों के आकर्षण का केंद्र रहा।

 हर-हर महादेव के उद्घोष से शिव नगरी गूंज उठी।

हर-हर महादेव के उद्घोष से शिव नगरी गूंज उठी। दोपहर से बरात निकलनी शुरू हुई। शिवभक्त कोई नंदी के रूप में दिखा तो किसी ने शिव का अवतार धारण किया। वहीं, कोई नरमुंडों के साथ बाराती के रूप में नजर आए। 

काशी नरेश बाबा विश्वनाथ शाम दूल्हा बन रथ में सवार होकर निकले।

मंगला आरती के बाद सुबह 3:30 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर के पट खोल दिए गए। रात 9 बजे तक 7.50 लाख से ज्यादा भक्तों ने काशी विश्वनाथ के दर्शन किए।

इस दौरान बाबा विश्वनाथ के धाम से लेकर गंगा तट का क्षेत्र हर-हर महादेव के उद्घोष से गूंजता रहा।

बाबा दरबार में दर्शन-पूजन का यह सिलसिला शनिवार-रविवार की रात शयन आरती तक लगातार चलता रहा। बाबा विश्वनाथ ने रात्रि विश्राम नहीं किया।

महाशिवरात्रि पर प्रथम पहर की आरती से पहले ज्योतिर्लिंग का श्रृंगार किया गया।

देखें वीडियो...

Share this story