×

काशी आ रहे ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज

काशी आ रहे ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज

वाराणसी। परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज का 16 जुलाई को काशी में पावन आगमन हो रहा है। परमधर्माधीश शंकराचार्य जी महाराज 16 जुलाई को दोपहर 1:30 बजे मुम्बई से वायुमार्ग से बाबतपुर आएंगे। वहाँ से महाराजश्री सड़क मार्ग से शंकराचार्य घाट स्थित श्रीविद्यामठ पहुचेंगे। मार्ग में जगह-जगह भक्तगण परमधर्माधीश शंकराचार्य जी महाराज का विभिन्न तरीके से स्वागत वंदन करेंगे। श्रीविद्यामठ में वैदिक आचार्यों द्वारा मन्त्रोचार के साथ सविधि पादुका पूजन किया जाएगा।

 

उक्त जानकारी देते हुए परमधर्माधीश शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी सजंय पाण्डेय ने बताया कि काशी प्रवास के दौरान पूज्य महाराजश्री धार्मिक व मांगलिक आयोजनों में भाग लेंगे। इसी क्रम मे महाराजश्री 18 जुलाई को अपने शिष्य डॉ अभय शंकर तिवारी के आवास पर आयोजित मणिद्वीपोत्सव नवचंडी महायज्ञ में पहुँचेंगे जहां महाराजश्री का भक्तों द्वारा भव्य स्वागत एवं चरण पादुका पूजन किया जाएगा।

Share this story