×

बरेका में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ जीवित्पुत्रिका पूजा का आयोजन

Varanasi News, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi ki khabar, varanasi news today

प्रत्येेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 25.09.2024 का बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बनारस रेल इंजन कारखाना के सूर्य सरोवर प्रांगण में जीवित्पुत्रिका पूजा मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरेका के महाप्रबंधक एस.के.श्रीवास्तव तथा विशिष्ट अतिथि  वी.के.शुक्ल, प्रमुख मुख्य‍ इंजीनियर, अध्यक्षा, बरेका महिला कल्याण संगठन  गौरी श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलन कर विधि-विधान के साथ जीवित्पुत्रिका पूजनोत्सव किया गया। 

विदित हो कि हर वर्ष की तरह आज भी बरेका सूर्य सरोवर पर बरेका के कर्मचारियों के साथ-साथ आस-पास के गांवों के हजारों श्रधालुओं द्वारा पूजा अर्चना किया गया।

प्रत्येेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 25.09.2024 का बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बनारस रेल इंजन कारखाना के सूर्य सरोवर प्रांगण में जीवित्पुत्रिका पूजा मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरेका के महाप्रबंधक एस.के.श्रीवास्तव तथा विशिष्ट अतिथि  वी.के.शुक्ल, प्रमुख मुख्य‍ इंजीनियर, अध्यक्षा, बरेका महिला कल्याण संगठन  गौरी श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलन कर विधि-विधान के साथ जीवित्पुत्रिका पूजनोत्सव किया गया। 

संपूर्ण सूर्य सरोवर परिसर आकर्षक रूप से सजाया गया एवं व्रती के लिए संपूर्ण व्यवस्था किया गया था। विदित हो कि इस अवसर पर जीवित्पुत्रिका पूजा समिति द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया गया था।

 जिसमें बरेका कर्मचारियों के बच्चों के अतिरिक्त  आस-पास के 500 सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। उक्त प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

प्रत्येेक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 25.09.2024 का बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बनारस रेल इंजन कारखाना के सूर्य सरोवर प्रांगण में जीवित्पुत्रिका पूजा मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरेका के महाप्रबंधक एस.के.श्रीवास्तव तथा विशिष्ट अतिथि  वी.के.शुक्ल, प्रमुख मुख्य‍ इंजीनियर, अध्यक्षा, बरेका महिला कल्याण संगठन  गौरी श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्वलन कर विधि-विधान के साथ जीवित्पुत्रिका पूजनोत्सव किया गया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने अपना-अपना आशीर्वचन दिया। जीवित्पुत्रिका पूजा के संरक्षक रामजन्म चौबे, मुख्य  यांत्रिक इंजीनियर-क्यू.एम.एस. एवं उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, निरक्षण  ए. के. सिंह ने विस्तार से जीवित्पुत्रिका पूजन का महात्य के विषय में बताया।

कार्यक्रम में भोजपुरी कलाकार उर्वशी श्रीवास्तव एवं उनकी टीम द्वारा भक्ति गीत-संगीत युक्त आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसने व्रती के साथ-साथ उपस्थित श्रधालुओं को भी खूब झुमाया एवं उन्हें मंत्र-मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री हरि शंकर यादव ने किया।

Share this story