दोस्तो संग गंगा में नहाने गया मासूम डूबा डूबा, एनडीआरएफ ने दूसरे दिन बरामद किया शव

वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र के सूजाबाद इलाके में मंगलवार को गंगा नदी में नहाने गए कक्षा 8 के छात्र की डूबने से मौत हो गई। मृतक छात्र की पहचान सूजाबाद निवासी विजय गुप्ता के बेटे साहिल के रूप में हुई है। बुधवार सुबह एनडीआरएफ की टीम ने कई घंटे की तलाश के बाद उसका शव नदी से बाहर निकाला।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को साहिल अपने चार दोस्तों सुंदर, आयुष्मान और पवन के साथ घर से पढ़ने का कहकर निकला था, लेकिन सभी गंगा किनारे नहाने चले गए। नहाने के दौरान साहिल गहरे पानी में चला गया और डूब गया। वहीं उसके साथ मौजूद तीन अन्य बच्चों को वहां मौजूद मांझी ने समय रहते बचा लिया।
साहिल के लापता होने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और देर शाम तक रेस्क्यू अभियान चलाया, लेकिन अंधेरा होने के कारण उसे रोकना पड़ा। बुधवार सुबह पुनः अभियान शुरू किया गया, जिसके बाद साहिल का शव बरामद कर पुलिस को सौंप दिया गया।
साहिल का शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घर की महिलाओं और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना से पूरे सूजाबाद इलाके में शोक की लहर है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।