कैंसर से जूझ रहे मासूमों के चेहरे पर मुस्कान लाई इनर व्हील क्लब ऑफ वाराणसी उदिता की अनूठी पहल

वाराणसी। सेवा और संवेदनशीलता का परिचायक बनते हुए इनर व्हील क्लब ऑफ वाराणसी उदिता ने एक बार फिर समाज सेवा की मिसाल पेश की। क्लब ने डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन प्रिया नारायण के नेतृत्व में सेंट्रल जेल रोड स्थित बच्चों के कैंसर अस्पताल में एक विशेष सेवा कार्यक्रम आयोजित किया, जिसका उद्देश्य नन्हें मरीजों और उनके परिजनों को भावनात्मक सहयोग प्रदान करना और उनके चेहरे पर मुस्कान लाना था।
कार्यक्रम के दौरान डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन प्रिया नारायण ने कैंसर से लड़ रहे बच्चों से आत्मीयता से मुलाकात की और उन्हें स्नेह व प्रेरणा से भरपूर संदेश दिए। क्लब की सदस्यों ने बच्चों को फल, स्टेशनरी, और अन्य उपयोगी सामग्री वितरित की, जिससे बच्चों में उल्लास का संचार हुआ। बच्चों की मुस्कान ने माहौल को संजीवनी से भर दिया।
इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक कदम बढ़ाते हुए अस्पताल परिसर में पौधारोपण किया गया, जिससे वहां के वातावरण को अधिक सुखद और हरा-भरा बनाया जा सके।
बच्चों के साथ रहने वाली माताओं की आर्थिक स्थिति को देखते हुए क्लब द्वारा उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में पहल करते हुए सिलाई मशीनें भेंट की गईं। इससे वे अस्पताल में रहकर भी अपने लिए एक छोटी आजीविका शुरू कर सकेंगी।
कार्यक्रम का कुशल संचालन क्लब की अध्यक्ष कविता पाठक ने किया, जबकि सचिव कीर्ति सिंह और सक्रिय सदस्य संपादक सुकेशी शंकर ने भी आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। इस नेक कार्य में क्लब की अन्य पदाधिकारी और महिला सदस्य भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं।