×

हरमन माइनर स्कूल डुबकियां में नव निर्मित भवन 'टैगोर ब्लॉक' का लोकार्पण

हरमन माइनर स्कूल डुबकियां में नव निर्मित भवन 'टैगोर ब्लॉक' का लोकार्पण

वाराणसी। चौबेपुर हरमन माइनर स्कूल डुबकियां में आज शुक्रवार को स्टेम लैब व अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त नव निर्मित भवन 'टैगोर ब्लॉक' का लोकार्पण देवोरति बोस (निदेशिका, शिक्षा व बाल विकास, एसओएस), विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अंबिका प्रसाद गौड़, वरिष्ठ अध्यापकों, छात्रों व अभिभावकों द्वारा धूमधाम के साथ किया गया।


बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अभिभावकों ने अपने अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यालय को क्षेत्र के बच्चों के लिए वरदान बताया। धन्यवाद ज्ञापन मुख्य अध्यापक डी एन राजपूत ने दिया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Share this story