काशी सांसद खेल कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का प्रदर्शन
वाराणसी। काशी सांसद खेल कूद प्रतियोगिता हमारे छात्रों को खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य छात्रों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाना है।"खेल प्रतियोगिता न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देती है, बल्कि यह मानसिक स्वास्थ्य और टीम वर्क की भावना को भी विकसित करती है। हमारे छात्रों को इन गुणों को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करना हमारी प्राथमिकता है। उक्त विचार सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी में सांसद खेल कूद प्रतियोगिता 2024-2025 का शुभारंभ के अवसर पर संस्था के प्रमुख कुलपति प्रो बिहारी लाल शर्मा ने व्यक्त किया।
लोगों में प्रतिस्पर्धा का वातावरण निर्मित होगा -
उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग द्वारा आयोजित की गई है।इस प्रतियोगिता के माध्यम से विश्वविद्यालय अपने छात्रों को खेल के क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित कर रहा है लोगों में प्रतिस्पर्धा का वातावरण निर्मित होगा।
गोला फेंक में श्याम शंकर तिवारी प्रथम
प्रथम दिवस में गोला फेंक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें 29 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में श्याम शंकर तिवारी ने प्रथम स्थान, उपेन्द्र कुमार दूबे ने द्वितीय स्थान और रविरंजन पाण्डेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
खेलकूद से लगन की भावना जागृत
शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग के प्रभारी डॉ० सत्येन्द्र कुमार यादव ने बतौर सहायक नोडल अधिकारी बताया कि काशी सांसद खेल कूद प्रतियोगिता के आयोजन से सभी जन में प्रतिस्पर्धा और लगन का भाव जागृत हो रहा है।जनभावना का भी भाव जागृत हो रहा है। सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी में सांसद खेल कूद प्रतियोगिता का द्वितीय दिवस सकुशल सम्पन्न
पुश अप प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रविरंजन पाण्डेय
विश्वविद्यालय में शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग के प्रभारी एवं काशी सांसद खेल प्रतियोगिता के सहायक नोडल अधिकारी डॉ० सत्येन्द्र कुमार यादव ने बताया कि खेल कूद प्रतियोगिता के द्वितीय दिवस में पुश अप एवं चिन अप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 33 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। पुश अप प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रविरंजन पाण्डेय, द्वितीय स्थान पर हिमांशु पाल एवं तृतीय स्थान पर उपेन्द्र कुमार दूबे रहे। चिन अप प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हिमांशु पाल, द्वितीय स्थान पर उपेन्द्र कुमार दूबे एवं तृतीय स्थान पर मनीष कुमार रहे।
08 नवम्बर को कूद एवं बैडमिंटन
शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग के प्रभारी एवं संयोजक डॉ० सत्येन्द्र कुमार यादव ने बताया कि 8 नवम्बर को रस्सी कूद एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
उपस्थित ज़न
प्रतियोगिता के दौरान प्राक्टर प्रोफेसर दिनेश कुमार गर्ग,धनुर्विद्या प्रशिक्षक आदित्य कुमार, सोमनाथ पाण्डेय एवं भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।