×

वाराणसी में 11वीं और 12वीं के वि‍द्यार्थि‍यों को 10 से 12 जनवरी के बीच उनके स्‍कूलों में लगेगी कोवि‍ड वैक्‍सीन

वाराणसी में 11वीं और 12वीं के वि‍द्यार्थि‍यों को 10 से 12 जनवरी के बीच उनके स्‍कूलों में लगेगी कोवि‍ड वैक्‍सीन 

वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के कोविड टीकाकरण को और अधिक गतिशील बनाने के लिए अस्पतालों के अलावा अन्य स्थानों जैसे कि स्कूल, कॉलेज इत्यादि का भी उपयोग करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड के अन्तर्गत संचालित समस्त विद्यालयों में कक्षा 9 व कक्षा 10 के विद्यार्थियों का टीकाकरण शुक्रवार 7 जनवरी और शनिवार 8 जनवरी को किया जायेगा। कक्षा 11 व कक्षा 12 और इससे ऊपर के विद्यालयों में टीकाकरण का कार्य 10 जनवरी से 12 जनवरी के बीच किया जायेगा। 

वहीं कक्षा 11 व कक्षा 12 तथा सभी डिग्री कॉलेजों में जो भी विद्यार्थी 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु वर्ग के हैं और जिनकी जन्मतिथि वर्ष 2007 के उपरान्त हो, वे सभी अनिवार्य रूप से अपनी कक्षा में उपस्थित रहेंगे। कोविड टीकाकरण के दिन समस्त निजी व सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्य व इन कक्षाओं के कक्षा इंचार्ज कोविड टीकाकरण कार्य में विशेष रूचि लेते हुए उक्त निर्धारित दिवस में अपने विद्यालय में विशेष अभियान चलाकर उक्त कार्य को सम्पादित करायें। सभी विद्यालयों में सरकारी स्वास्थ्य कर्मियों की टीम पहुंच कर टीकाकरण कराएगी।

Share this story