×

वाराणसी में आरोपी की माँ ने पुलिस पर लगाया आरोप, पुलिस ने तीन दिन तक युवक को छुपाए रखा फिर दर्ज किया आनन - फानन में मुकदमा

वाराणसी में आरोपी की माँ ने पुलिस पर लगाया आरोप, पुलिस ने तीन दिन तक युवक को छुपाए रखा फिर दर्ज किया आनन - फानन में मुकदमा

वाराणसी। जितेंद्र कुमार वर्मा पुत्र कमला प्रसाद वर्मा माता का नाम तारा देवी निवासी ग्राम गौरा पोस्ट काशीपुरा थाना राजातालाब जनपद वाराणसी को 29 सितंबर को चितईपुर के निजी अस्पताल से उठाने के बाद से तीन दिन तक पुलिस ने छिपा कर रखा। आरोपी की मां तारा देवी थाना, चौकी का चक्कर लगा रही थी। लेकिन अपने बेटे जितेन्द्र कुमार  वर्मा से नही मिल पाई। आरोपी के पिता की तबीयत खराब होने के कारण चितईपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। मां तारा देवी द्वारा 31अगस्त 2024 को अपर पुलिस उपायुक्त महिला एवं अपराध ममता रानी से मिलकर अपनी समस्या बताते हुए पत्रक सौंपा गया। साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर आईजीआरएस के माध्यम से शिकायत करने के उपरांत थानाध्यक्ष राजातालाब द्वारा तत्परता दिखाते हुए 1 सितंबर 2024 को गिरफ्तारी दिखाकर, बिना किसी जाच के मुकदमा दर्ज करते हुए उसी दिन जेल भेज दिया गया।

 

 वाराणसी में आरोपी की माँ ने पुलिस पर लगाया आरोप, पुलिस ने तीन दिन तक युवक को छुपाए रखा फिर दर्ज किया आनन - फानन में मुकदमा

सूत्रों के अनुसार तारा देवी की बड़ी बहू रीन उर्फ नगीना  द्वारा पारिवारिक कलह एवं झगड़े के कारण एक प्रार्थना पत्र थाना राजातालाब पर दिय गया था। जिसके आधार पर आरोपी जितेंद्र कुमार वर्मा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अपना काम कर रही है। लेकिन यहां लग रहा है कि जब 29 को गिरफ्तारी हुई तो 1 सितंबर को गिरफ्तारी क्यों दिखाई जा रही है? क्यों नहीं 29 को गिरफ्तारी दिखाकर 30 को जेल भेजा गया। मुख्य मंत्री पोर्टल पर शिकायत एवं ममता रानी से शिकायत के बाद थाना अध्यक्ष राजा तालाब में 1 सितंबर को ही गिरफ्तारी दिखा रहे हैं और 1 सितंबर को ही मुकदमा लिखकर कर जेल भेज दिया जा रहा है।

 इस संदर्भ में पिडीत तारा देवी  वकील समेत 2 सितंबर को जॉइंट कमिश्नर आफ पुलिस डॉक्टर के एजीलरसन से मुलाकात कर सारी बात बताकर पत्रक सौपा। तारा देवी की बात सुनकर और पूर्व शिकायतों के आधार पर डॉक्टर के एजिलरसन ने पीड़ित को आश्वासन दिया है कि निष्पक्ष जांच करवाई जाएगी। यदि पुलिस गलत है तो पुलिस के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। अब देखना होगा कि जांच कब तक पूरी होती है।

Share this story

×