×

वाराणसी में जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कलेक्ट्रेट परिसर में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

एस राजलिंगम ने कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया

वाराणसी। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया। इसके बाद जिलाधिकारी ने परिवार में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वहीं देश की आजादी के आंदोलन में अपना योगदान देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को भी सम्मानित किया।

इस अवसर पर डीएम ने समस्त काशीवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि सभी लोग हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने-अपने घरों अथवा वाहनों पर तिरंगा जरूर लगाएं।
जिलाधिकारी ने बताया कि वाराणसी में वृहद तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इसमें सभी लोग बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग करें। कहा कि आने वाली पीढ़ियों के हमारे इतिहास के बारे में बताना और राष्ट्रभक्ति की तरफ आकर्षित करना हम सभी की जिम्मेदारी है।

Share this story

×