×

बरेका में जुलाई माह में सुरक्षा आयुक्त बाल किशन मीना सहित 17 कर्मचारियों को दी गई भावभीनी विदाई

बरेका में जुलाई माह में सुरक्षा आयुक्त बाल किशन मीना सहित 17  कर्मचारियों को दी गई भावभीनी विदाई

वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के प्रशासन भवन स्थित कीर्ति कक्ष में आयोजित एक गरिमामय विदाई समारोह में जुलाई माह में सेवानिवृत्त हुए 17 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ससम्मान भावभीनी विदाई दी गई। समारोह की अध्यक्षता प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जनार्दन सिंह ने की।


इस अवसर पर सुरक्षा आयुक्त बाल किशन मीना, ओ.ए.ए. फुल झारू देवी, कार्यालय अधीक्षक लक्ष्मी रानी सिन्हा, वरिष्ठ अनुभाग अधिकारी अहमद शकील, सीनियर स्टॉक वेरिफायर कैलाश चंद्र मीना, लेखा सहायक  आशीष कर्माकर, एस.एस.ई. गगन कुमार सिंह, मुख्य कार्यालय अधीक्षक नन्दलाल, स्टेनो-I अनिल कुमार उपाध्याय, एस.एस.ई.  असरफ अली, एस.एस.ई. पारस नाथ राम, टंकक अधीक्षक  चंद्र शेखर सिंह, वरिष्ठ तकनीशियन विजय बहादुर, वरिष्ठ तकनीशियन अमर नाथ, तकनीशियन  सुरेश प्रसाद, तकनीशियन  चंद्रमा सिंह, तथा हेड कांस्टेबल मदन मोहन को फोल्डर, मेडल एवं उपहार प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गई।

वाराणसी।


प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी जनार्दन सिंह ने अपने संबोधन में सेवानिवृत्त कर्मियों को भावभीनी शुभकामनाएं दीं और कहा कि, “आप सभी ने वर्षों तक बरेका की सेवा कर संगठन की उन्नति में योगदान दिया है। अब जीवन के इस नये पड़ाव पर आप स्वस्थ, प्रसन्नचित्त रहें तथा अपने अनुभवों का लाभ समाज को दें।” उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को सरकारी सुरक्षित निवेश योजनाओं में धन लगाने की सलाह दी और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का आग्रह किया।

वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी राजकुमार गुप्ता ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी और योजनाबद्ध वित्तीय प्रबंधन पर जोर दिया। जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि "सेवानिवृत्ति जीवन की एक नई शुरुआत है, इसे परिवार के साथ प्रेम और संतुलन के साथ बिताएं।"

कर्मचारी परिषद के सदस्य अमित कुमार ने अपने भावुक संबोधन में कहा कि “बरेका परिवार आपके योगदान को हमेशा स्मरण रखेगा और भविष्य में भी हर संभव सहयोग देता रहेगा।”


इस अवसर पर बैंक ऑफ बड़ौदा एवं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के प्रतिनिधियों ने भी उपस्थित होकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सुरक्षित निवेश के विभिन्न विकल्पों की जानकारी दी और उन्हें उपहार भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने पेंशन एवं निवेश प्रक्रिया को आसान बनाने हेतु सहयोग का आश्वासन भी दिया।


कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ कार्मिक अधिकारी राजकुमार गुप्ता द्वारा किया गया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सहायक कार्मिक अधिकारी पीयूष मींज ने दिया।


लेखा एवं कार्मिक विभाग के संयुक्त प्रयास से सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को एकमुश्त भुगतान की प्रक्रिया को भी सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया।

Share this story