आईडीबीआई बैंक वाराणसी ने काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट को भेंट की एंबुलेंस
वाराणसी। आईडीबीआई बैंक वाराणसी द्वारा 30 दिसंबर को काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट को कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के अंतर्गत एक एंबुलेंस (मारुति ईको) दान स्वरूप प्रदान की गई। इस एंबुलेंस का उपयोग श्रद्धालुओं और जरूरतमंदों को त्वरित चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराने के लिए किया जाएगा।
इस अवसर पर आईडीबीआई बैंक के अंचल प्रमुख मनोज कुमार, क्षेत्रीय प्रमुख मनोज कुमार गुप्ता सहित बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के गणमान्य पदाधिकारियों ने बैंक की इस सामाजिक पहल की सराहना की।
कार्यक्रम के दौरान बैंक अधिकारियों ने कहा कि आईडीबीआई बैंक समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में निरंतर योगदान देता रहा है। काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, ऐसे में यह एंबुलेंस आपात स्थितियों में बेहद उपयोगी सिद्ध होगी।
मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने आईडीबीआई बैंक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह एंबुलेंस श्रद्धालुओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ़ करेगी। इस पहल से सामाजिक सहयोग और जनसेवा की भावना को नई मजबूती मिलेगी।
