ICAI वाराणसी शाखा ने किया दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य आयोजन
वाराणसी। दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की वाराणसी शाखा द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य एवं सफल शुभारम्भ बुधवार को स्वतंत्रता भवन, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में किया गया। सम्मेलन का उद्देश्य चार्टर्ड अकाउंटेंसी पेशे में हो रहे बदलावों, उभरते अवसरों तथा नवीनतम तकनीकी और कर संबंधी विषयों पर सदस्यों एवं विद्यार्थियों को अद्यतन जानकारी प्रदान करना रहा। देश के विभिन्न हिस्सों से आए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और विद्यार्थियों ने सम्मेलन में उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
सम्मेलन का उद्घाटन ICAI नई दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष सीए अनिकेत तलाटी ने किया। इस अवसर पर ICAI की विभिन्न समितियों से जुड़े विशिष्ट अतिथि सीए जय छैरा (अध्यक्ष, PSEC समिति), सीए अभय छाजेड (उपाध्यक्ष, PSEC समिति), सीए ज्ञान चंद्र मिश्रा (अध्यक्ष, MSME समिति) एवं सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए पंकज जी. शाह उपस्थित रहे। सम्मेलन के चेयरमैन वरिष्ठ सदस्य सीए नारायण खेमका, संयोजक सीए मुकुल कुमार शाह एवं सीए सतीश चाँद जैन रहे।
सम्मेलन के अंतर्गत कई तकनीकी एवं प्रेरणादायक सत्र आयोजित किए गए। प्रथम सत्र “आउटसोर्सिंग – फर्म्स को सीमाओं से परे सशक्त बनाना” विषय पर सीए अनिकेत तलाटी एवं सीए स्वेतांग पंड्या ने अपने विचार साझा किए। वक्ताओं ने बताया कि किस प्रकार भारतीय सीए फर्में वैश्विक अवसरों का लाभ उठाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकती हैं।
द्वितीय सत्र “नेक्स्टजेन जीएसटी 2.0 के साथ बहु-जीएसटी मुद्दे” पर सीए बिमल जैन ने जीएसटी से जुड़े व्यावहारिक पहलुओं, चुनौतियों एवं आगामी परिवर्तनों पर विस्तार से प्रकाश डाला। समापन सत्र में सीए पंकज जी. शाह ने “इनकम टैक्स में फेसलेस असेसमेंट में प्रभावी प्रस्तुतीकरण” विषय पर व्यावहारिक दृष्टिकोण से मार्गदर्शन दिया।

ICAI वाराणसी शाखा के अध्यक्ष सीए नीरज कुमार सिंह ने कहा कि इस राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्देश्य सदस्यों को बदलते कर कानूनों, तकनीक आधारित अनुपालन और वैश्विक अवसरों के लिए सक्षम बनाना है। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में विषयों का चयन सदस्यों की व्यावहारिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया गया। धन्यवाद ज्ञापन शाखा के उपाध्यक्ष सीए वैभव मेहरोत्रा ने किया।
मीडिया प्रभारी के रूप में सीए किशन तुलस्यान की प्रमुख भूमिका रही। सम्मेलन में शाखा सचिव सीए विकास द्विवेदी, शाखा कोषाध्यक्ष सीए रंजीत पांडेय, कार्यकारिणी सदस्य सीए नमन कपूर सहित वाराणसी शाखा के कई पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे। इसके साथ ही आसपास के शहरों व राज्यों से आए सीए सदस्यों तथा इनकम टैक्स बार एसोसिएशन और सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन के सदस्यों की भी सक्रिय सहभागिता रही।
सम्मेलन ने ICAI वाराणसी शाखा की सतत शिक्षा, ज्ञानवर्धन एवं पेशेवर क्षमता निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता को सशक्त रूप से प्रदर्शित किया। प्रतिभागियों ने आयोजन को अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया।
