
वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी के दिशा-निर्देशन में चलाए जा रहे अवैध शराब विरोधी अभियान के तहत थाना रोहनिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 294 लीटर देशी व अंग्रेजी अवैध शराब बरामद की है। इस कार्रवाई में एक ऑटो वाहन सहित तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं। बरामद माल की अनुमानित कीमत साढ़े तीन लाख रुपये आंकी गई है।
थाना रोहनिया के तेजतर्रार प्रभारी राजू सिंह के नेतृत्व में, पुलिस टीम ने ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग अभियान चलाया। मुखबिर की सूचना पर अखरी अंडरपास से डाफी रोड की ओर जाते समय तीनों आरोपियों को एक ऑटो (UP 65 KT 0971) से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों में जसीम (35 वर्ष) संजय नगर कॉलोनी, चंदौली; अनिता (30 वर्ष) और कोमल (22 वर्ष) ग्राम बारहपत्थर, थाना डिहरी, जिला रोहतास की निवासी हैं।
वहीं अभियुक्तों के पास से 18 पेटी ब्ल्यू लाईम, 9 पेटी विंडसर लाइम देशी शराब, 3 पेटी 8 PM अंग्रेजी विस्की, 36 हाफ बोतल रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब तथा ऑटो वाहन (UP 65 KT 0971) बरामद हुआ।
इस संबंध में थाना रोहनिया में मामला पंजीकृत कर लिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।