Holi 2023: वाराणसी में अस्पतालों की इमरजेंसी में अलर्ट, एक फोन पर पहुंचेगी एंबुलेंस, मगर बंद रहेगा अस्पताल व ट्रॉमा सेंटर...

होली के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। किसी प्रकार की आकस्मिक घटना या किसी को चोट लगने पर अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों में तुरंत इलाज मिलेगा। इसके लिए इमरजेंसी में अलर्ट किया गया है।
एक फोन पर 108 नंबर की एंबुलेंस भी पहुंचेंगी। वाराणसी के सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि होली के दिन किसी तरह की घटना पर अस्पताल पहुंचने वालों को तुरंत बेहतर इलाज मिलेगा।
मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा, शास्त्री अस्पताल रामनगर, दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल, स्वामी विवेकानंद अस्पताल के साथ ही शहरी और ग्रामीण सीएचसी, पीएचसी की इमरजेंसी में बेड रिजर्व कराया गया है।
इमरजेंसी में मौजूद चिकित्सक से प्राथमिक उपचार के बाद ऑनकॉल भी तुरंत विशेषज्ञ इमरजेंसी में आकर मरीजों का इलाज करेंगे। सीएमओ ने बताया कि अगर किसी तरह की घटना पर अस्पताल या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाने की जरूरत पड़े तो फोन से 108 नंबर डायल कर एंबुलेंस को बुलाया जा सकता है।
बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में मुस्तैद रहेगी टीम
जिले के सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों की तरह ही बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भी होली के मद्देनजर डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की टीम मुस्तैद रहेगी। ट्रॉमा सेंटर प्रभारी प्रो. सौरभ सिंह ने बताया कि लंका, भेलूपुर थाने सहित अन्य जगहों से जुड़े पुलिस अधिकारियों से भी समन्वय स्थापित कर किसी भी छोटी, बड़ी घटना की सूचना देने को कहा गया है।
शनिवार को इमरजेंसी में मरीजों के इलाज, जांच संबंधी पूरी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी भी लगाई गई है।
बंद रहेगी बीएचयू अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर की ओपीडी
होली के मद्देनजर बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल व ट्रॉमा सेंटर की ओपीडी सात मार्च को बंद रहेगी। इस आशय का आदेश शनिवार को चिकित्सा अधीक्षक कार्यालय की तरफ से जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि सात मार्च को सर्जरी से जुड़ी सेवाएं भी बंद रहेंगी। ट्रॉमा सेंटर की ओपीडी बंद रहेगी।