×

वाराणसी में हिन्दू संगठन ने की अपील, सनातन को मिटाने वाले I.N.D.I.A. गंठबंधन के नेताओं को काशी के श्मशान घाट, स्नान घाट एवं मंदिरों में ना आएं

वाराणसी में हिन्दू संगठन ने की अपील, सनातन को मिटाने वाले I.N.D.I.A. गंठबंधन के नेताओं को काशी के श्मशान घाट, स्नान घाट एवं मंदिरों में ना आएं

वाराणसी। सनातन धर्म को मिटाने की कसम खाने वाले इंडिया गंठबंधन के नेताओं और उनके वोटर, सपोर्टर को काशी के श्मशान घाटों, मंदिरों एवं गंगा स्नान घाटों पर आकर समय बर्बाद ना करने की अपील राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन ने बैनर लगाकर अपील किया। राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दू नेता रोशन पाण्डेय ने कहा कि सनातन धर्म को जो मिटाने का कसम खाएं है और सनातन को मिटाने के लिए इंडिया गंठबंधन का निर्माण किया गया है तो ऐसे नेताओं और उनके वोटरों एवं सपोर्टरो को सनातनी परंपरा से दाह संस्कार ना करके स्टालिन और स्वामी प्रसाद मौर्य से पूछ्ना चाहिए कि कहा जाना है।

वाराणसी में हिन्दू संगठन ने की अपील, सनातन को मिटाने वाले I.N.D.I.A. गंठबंधन के नेताओं को काशी के श्मशान घाट, स्नान घाट एवं मंदिरों में ना आएं

सनातनी मंदिरों में या गंगा स्नान करने की उन्हें क्या जरूरत है। ऐसे लोग हमारे मंदिरों घाटों एवं श्मशान घाटों पर आकर अपना समय बर्बाद ना करें और अधिक जानकारी के लिए अपने नेता स्टालिन और मौर्य से पूछें कि कहां जाना है। रोशन पाण्डेय ने कहा कि यदि इंडिया गंठबंधन को सनातन से दिक्कत है और सनातन को मिटाना है तो उनको यहां आने की क्या जरूरत है। और यदि सनातन धर्म और संस्कृति को मानते हैं तो डीएमके को गठबंधन से बाहर क्यों नहीं किया? स्टालिन और स्वामी प्रसाद मौर्य का विरोध क्यों नहीं किया?

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रोशन ने कहा कि उनके प्रदेश का मुखिया चंदन लगाएं घुमता है, राहुल, प्रियंका, अखिलेश काशी की मंदिरों में आने का पाखंड आडंबर क्यों करते हैं?  और यदि सनातन के लिए श्रद्धा है सनातनी है तो स्टालिन को बाहर करें गठबंधन से। संगठन के प्रदेश सचिव राजकिशन वर्मा ने बताया कि प्रदेश के सभी मंदिरों में ऐसे बैनर लगाए जाएंगे। 

वाराणसी में हिन्दू संगठन ने की अपील, सनातन को मिटाने वाले I.N.D.I.A. गंठबंधन के नेताओं को काशी के श्मशान घाट, स्नान घाट एवं मंदिरों में ना आएं

इस दौरान प्रदेश सचिव युवा राजकिशन वर्मा, कमलेश पाण्डेय, ज्ञानेश त्रिपाठी, विष्णु, अभय पाण्डेय, अनुप सिंह, अभिषेक मिश्रा के साथ दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share this story