वाराणसी में कल जिला जज की अदालत में आदिविशेश्वर की पुजा के लिए सुनवाई
Aug 21, 2023, 22:28 IST1692637121660

वाराणसी। कल दिनाक 22-8-2023 को जगद्गुरु परमाराध्य परमधर्माधीश अनंतश्रीविभूषित ज्योतिषपीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरान्द: सरस्वती जी महाराज के श्री आदिविशेश्वर के पूजा के सन्दर्भ मे माननीय जिला जज के अदालत मे लम्बित प्रार्थना पत्र की सुनवाई होगी।
साथ ही साथ पूज्य ब्रम्हलीन ज्योतिष एवं द्वारकाशारदा द्वयपीठाधीश्वर की दो शिष्या सान्ध्वी पूर्णम्बा दीदी जी व साध्वी शारदम्बा दीदी जी की पत्रावली एक साथ करने हेतु माननीय जिला जज महोदय के यहा बहस होगी।
उक्त जानकारी पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने हमारे संवाददाता विष्णु स्वरूप त्रिपाठी को दिया है।