×

वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल योजना हुई फेल, गर्मी में बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग

वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल योजना हुई फेल, गर्मी में बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग

वाराणसी। विकास खण्ड चोलापुर अन्तर्गत ग्राम सभा कौवापुर और आस-पास बस्ती व क्षेत्रों में हर-घर-जल-कलयोजना पूरी तरह फ्लॉप साबित हो रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना का ज़मीनी सच यह है कि गर्मी में ग्रामीण बूंद-बूंद पानी के लिए परेशान हैं।


ग्रामवासियों के अनुसार, योजना के क्रियान्वयन में लगी एल.एन.टी. कंपनी और उससे जुड़े अधिकारियों की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को कोई लाभ नहीं मिल रहा। कौवापुर गांव से लेकर कादीपुर स्टेशन रोड तक बसे हिंदू-मुस्लिम समाज के सैकड़ों परिवारों को न तो नलों में पानी मिल रहा है और न ही वैकल्पिक व्यवस्था की गई है।

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि शुरुआत में पाइपलाइन बिछाकर और पानी कुछ दिनों के लिए चालू कर फोटो और वीडियो बनवा लिए गए, जिससे ग्रामीणों से ‘पानी आ रहा है’ कहलवाकर बिल पास करा लिया गया। इसके बाद अधिकारी और ठेकेदार क्षेत्र से गायब हो गए। हालांकि कुछ घरों में नल लगाए गए हैं, लेकिन अधिकतर जगहों पर या तो नल हैं ही नहीं, या फिर खुले पाइप से लगातार पानी बर्बाद हो रहा है। वहीं दूसरी ओर, कई बस्तियों में बीते 4 से 5 महीनों से एक बूंद पानी नहीं आया है। मजबूरी में ग्रामीण बालूयुक्त हैंडपंप का पानी पीने को मजबूर हैं, जिससे स्वास्थ्य पर भी खतरा मंडरा रहा है।


ग्रामीणों ने बताया कि एल.एन.टी. कंपनी के अधिकारियों और ठेकेदारों से कई बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने या तो टालमटोल किया या फिर ठीक से बात भी नहीं की। गांववासियों का कहना है कि अगर जल्द इस समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो वे जिलाधिकारी वाराणसी से मिलकर ज्ञापन देंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे। स्थानीय प्रशासन और विभागीय अधिकारियों की चुप्पी से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

Share this story