
Gyanvapi Survey: वाराणसी के बहुचर्चित ज्ञाननापी परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ने आज देर से सर्वे शुरू किया। सावन के छठवें सोमवार पर काशी विश्वनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ऐसा हुआ।
रोजाना एएसआई की टीम सुबह 8 से 9 के बीच सर्वे शुरू करती थी मगर सोमवार को 11 बजे के बाद प्रक्रिया शुरू हुई। आज भी लंच ब्रेक और नमाज के वक्त सर्वे रोका जाएगा।
कल यानी 15 अगस्त को सर्वे नहीं होगा। इसके बाद 16 अगस्त से फिर एएसआई की टीम परिसर में सर्वे करेगी। रविवार को सुबह आठ बजे ही टीम ज्ञानवापी पहुंच गई थी। वैज्ञानिक विधि से सर्वे को आगे बढ़ाया गया। अत्याधुनिक मशीनों की मदद से परिसर के अलग अलग हिस्सों का सर्वे किया गया।
ज्ञानवापी परिसर की निर्माण शैली और कलाकृतियों के परीक्षण के लिए फोटो,वीडियोग्राफी कराई गई। यहां बता दें कि ज्ञानवापी मामले में जिला जज की अदालत ने एएसआई, वादी, प्रतिवादी, शासकीय अधिवक्ता और किसी अधिकारी को टिप्पणी करने और बयान देने पर प्रतिबंध लगाया है।