ग्रामसभा बहादुरपुर विकास की ओर में जुड़ी एक कड़ी

ग्रामसभा बहादुरपुर के विरनाथीपुर में मेन रोड से डीह बाबा मन्दिर तक कई वर्षों से कच्चे सड़क को बनवाने को लेकर गाँव के लोगों ने संघर्ष किया।
कई बार असफल रहे लेकिन पिछले वर्ष क्षेत्र पंचायत सदस्य व भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य सत्यम चौबे ने केंद्रीय मंत्री भारत सरकार डॉ महेंद्रनाथ पाण्डेय जी को बताया उनके निर्देश पर सत्यम चौबे ने प्रस्ताव अजगरा विधानसभा के विधायक त्रिभुवन राम जी को दिया विधायक ने जनहित के कार्य को देखकर इंटरलॉकिंग के लिए 13.81 लाख बजट पिछले वर्ष पास हुआ।
बजट पास होने पर गाँव के लोगों ने केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ महेन्द्र नाथ पाण्डेय जी और अजगरा विधानसभा के विधायक त्रिभुवन राम जी का आभार व्यक्त किया था ।
कल से कार्य कराने के लिए आज उसी क्रम मे कांट्रेक्टर अरविन्द सिंह ने भाजपा मण्डल अध्यक्ष चौबेपुर रामजी मौर्या ,सेक्टर संयोजक शिवाकांत चौबे, बूथ अध्यक्ष मनोज चौबे, जयशंकर चौबे, भूतपूर्व सैनिक रामजी चौबे के साथ मौके पर पहुँच कर मुयाना किया और सत्यम चौबे ने कांट्रेक्टर अरविन्द जी से फोन वार्ता से आग्रह किया की जो भी कार्य हो अच्छे गुणवत्ता से होनी चाहिए