Gorakhpur news: आत्मनिर्भर भारत वोकल फार लोकल विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन
सहजनवा गोरखपुर। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत विकसित भारत आत्मनिर्भर भारत वोकल फार लोकल विषय पर संवाद संभाषण, पेंटिंग प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन मुरारी इंटर कॉलेज में किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में गोरखपुर जिला महामंत्री भाजपा ब्रम्हानंद शुक्ल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। संवाद संभाषण प्रतियोगिता में संस्कृति श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान, साधना ने द्वितीय स्थान तथा अनामिका सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
पेंटिंग प्रतियोगिता में आशुतोष शर्मा ने प्रथम स्थान, अरुण कुमार ने द्वितीय स्थान तथा सौम्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । सभी विजेता प्रतिभागियों को गोरखपुर जिला महामंत्री ब्रम्हानंद शुक्ल व विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर साकेत जी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा सभी विद्यार्थियों को अपनी मिट्टी से जुड़े रहने का संदेश दिया । विद्यार्थियों को राष्ट्रभक्ति के भाव को सर्वोपरि रखने का आवाह्न किया ।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के अध्यापक विद्यासागर मिश्र ने किया । कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य सुप्रिया सिंह, अजय कुमार, डी. के. सिंह, जयराज सिंह, मनोज कुमार, ज्ञान प्रकाश सिंह, नवीन कुमार तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।