×

नवरात्र में के देवी भक्तों को मिलेगी सहूलियत! विंध्याचल के लिए हर आधे घंटे पर मिलेगी बस

नवरात्र में के देवी भक्तों को मिलेगी सहूलियत! विंध्याचल के लिए हर आधे घंटे पर मिलेगी बस

वाराणसी। नवरात्रि के दौरान मां विंध्यवासिनी के भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है, जिसके लिए परिवहन निगम ने खास तैयारी की है। भक्तों की सुविधा के लिए हर आधे घंटे पर विंध्याचल के लिए बसें चलाई जाएंगी, जिससे मां के दर्शन के लिए जाने वालों को सहूलियत मिलेगी।

नवरात्रि की शुरुआत तीन अक्टूबर से होगी और अगले नौ दिनों तक मां विंध्यवासिनी के मंदिर में लाखों भक्त पहुंचेंगे। इस भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम ने तय किया है कि हर 30 मिनट पर बस सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

रोडवेज अधिकारियों के अनुसार, ग्रामीण डिपो से मिर्जापुर, चंदौली, कैंट और अन्य स्थानों की 40 बसें विंध्याचल के लिए चलाई जाएंगी।

हर बस दिन में दो बार चक्कर लगाएगी, जिससे कुल मिलाकर 80 फेरे होंगे। इस योजना से देवी के दर्शन के लिए आने वाले भक्तों को यात्रा में किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Share this story