×

काशी के अधिवक्ता को ग्लोबल यूनिवर्सिटी ऑफ बोस्टन ने दी डॉक्टरेड की उपाधि, नगर में खुशी का माहौल

काशी के अधिवक्ता को ग्लोबल यूनिवर्सिटी ऑफ बोस्टन ने दी डॉक्टरेड की उपाधि, नगर में खुशी का माहौल

वाराणसी। वाराणसी के अधिवक्ता राहुल राज के स्माजजिक कार्यों को देखते हुए यूनिवर्सिटी ऑफ बोस्टन अमेरिका  के द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि देकर सम्मानित किया है। अधिवक्ता राहुल राज वाराणसी के घौसाबाद के रहने वाले है और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्र व छात्रसंघ के उपाध्यक्ष रहे है।

Varanasi News, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi ki khabar, varanasi news today

अधिवक्ता राहुल राज को डॉक्टरेट की उपाधि मिलने से शहर के लोगो में खुशी का माहौल है। बता दें कि ग्लोबल यूनिवर्सिटी ऑफ बोस्टन के द्वारा मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ता राहुल राज को सम्मानित किया गया है। इस कार्यक्रम में डॉक्टर केसरी लाल वर्मा ( कुलपति, छत्रपति शिवाजी महाराज यूनिवर्सिटी , मुंबई) और कल्याण जी नारायण, असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर मुंबई सहित तमाम प्रोफेसर एवं छात्र शामिल रहे।

Share this story

×