वाराणसी में हज़ारों की संख्या में आए हुए दर्शनार्थियों को किया गया फलहार वितरण

वाराणसी। वाराणसी में मौनी अमावस्या के अवसर पर रामकटोरा चौराहा स्थित जै टेलीशॉप के ऑनर राहुल मिश्रा के द्वारा प्रयागराज कुंभ से स्नान करके वाराणसी में आए हुए दर्शनार्थियों को दिन में 3 बजे से रात्रि 8 बजे तक लगभग हजारो की संख्या में लोगो को फलहारी के तौर पर तालमखाना बादाम और चाय वितरण किया गया।
वही राहुल मिश्रा का कहना है की यह कार्यक्रम पहली बार किया गया है और आने वाले कुंभ में इससे भी ज्यादा बड़े पैमाने पर कार्यक्रम किया जाएगा। बहुत सौभाग्य की बात है कि हम लोग काशी में रहते है और उसी काशी में बाहर से लाखों की संख्या में दर्शनार्थी बाबा विश्वनाथ का दर्शन करने लिए काशी आते है।
उन्होंने आगे बताया कि काशी एक सांस्कृतिक एवं धार्मिक नगरी है यहां पर हर कोई आना चाहता है क्योंकि यहां पर बाबा विश्वनाथ विराजमान है और हर कोई चाहता है कि बाबा विश्वनाथ का दर्शन करें और यहां मां गंगा में भी स्नान करें।