×

79वें स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालयों से लेकर बाजारों तक तिरंगे के रंग में रंगा क्षेत्र

79वें स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालयों से लेकर बाजारों तक तिरंगे के रंग में रंगा क्षेत्र

वाराणसी। चौबेपुर क्षेत्र में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चौबेपुर क्षेत्र में देशभक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। एक सप्ताह पूर्व हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत के साथ ही गांव-गांव और मोहल्लों में देशप्रेम का माहौल बनने लगा था। लोग अपने घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहरा रहे थे। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने तिरंगा रैलियों में भाग लेकर स्वतंत्रता दिवस का स्वागत किया। 15 अगस्त की सुबह से ही चौबेपुर क्षेत्र के सरकारी, गैर-सरकारी संस्थानों, विद्यालयों और बाजारों में ध्वजारोहण के साथ देशभक्ति के कार्यक्रमों की गूंज सुनाई दी।

वाराणसी।


स्कूल-कॉलेजों में नन्हे-मुन्नों की प्रस्तुतियों और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने हर किसी को देशप्रेम के रंग में रंग दिया। विद्यालयों में उत्सव जैसा माहौल प्राथमिक विद्यालय चंद्रावती में शिक्षिका डॉ. सुमन कुमारी के नेतृत्व में छोटे-छोटे बच्चों ने मां भारती के वीर सपूत और सीमा पर डटे जवान पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें सैनिकों की वीरता और बलिदान की भावनाओं को बखूबी दर्शाया गया।


बालिकाओं ने वीरांगना लक्ष्मीबाई का साहसिक किरदार निभाकर दर्शकों की तालियां बटोरीं। इसके साथ ही राधा रानी के भजन और गीतों ने माहौल को और भी भक्ति और उल्लास से भर दिया। डालिम्स सनबीम स्कूल चौबेपुर के मंच पर बच्चों ने विभिन्न देशभक्ति गीत, कविताएं और नाट्य मंचन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

वाराणसी।


सुभाष इंटरमीडिएट कॉलेज चौबेपुर, जिसका शिलान्यास स्वयं नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने किया था, वहां विद्यार्थियों ने संस्कृत व्याख्यान, देशभक्ति गीत और वीर सैनिकों के जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया।

क्रांतिकारियों की गाथाएं हुईं जीवंत चंद्रशेखर सिंह नेशनल कॉलेज में छात्रों ने भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद के किरदार निभाए। मंचन में अंग्रेजों के खिलाफ क्रांतिकारी आंदोलनों और बलिदानों को बड़ी ही प्रभावशाली ढंग से दिखाया गया। दी लाइट पब्लिक स्कूल में बच्चों ने देश के महापुरुषों के जीवन पर आधारित नाट्य मंचन और गीतों से उपस्थित जनों को ओत-प्रोत कर दिया।
बाजार और संस्थानों में भी देशभक्ति का जोश चौबेपुर थाना परिसर में ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ। इस दौरान विशेष बात यह रही कि सड़क से गुजर रहे राहगीर और बाजार में खड़े लोग भी राष्ट्रगान के लिए रुक गए, जिससे एकता और देशप्रेम का अद्भुत उदाहरण सामने आया।


 इस रैली में सैकड़ों युवाओं ने तिरंगा लहराते हुए और देशभक्ति गीतों पर झूमते हुए लोगों को जागरूक किया।
वीरों को नमन किया। क्षेत्र के सभी सरकारी और निजी संस्थानों में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, क्रांतिकारियों और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। जगह-जगह उनके चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को याद किया गया।

Share this story