×

वाराणसी में नेत्र परीक्षण शिविर में 144 लोगो की निःशुल्क जांच

Varanasi News, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi ki khabar, varanasi news today

वाराणसी। सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट एवं आर. जे. शंकरा आई हॉस्पिटल के तत्वावधान में निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन रविवार को भन्दहा कला, कैथी केंद्र पर किया गया। शिविर में कुल 144 लोगों ने नेत्र परीक्षण कराया जिसमे से चिन्हित 42 मोतियाबिंद के मरीजों को मुफ्त ऑपरेशन, लेंस और चश्मा की सुविधा दी जायेगी। अस्पताल में आवश्यक जांच के उपरान्त सोमवार को ऑपरेशन किया जाएगा। सभी मरीजों को वापस मंगलवार को अस्पताल की बस द्वारा वापस आशा केंद्र पर पहुंचा दिया जाएगा।

Varanasi News, varanasi hindi news, varanasi news in hindi, varanasi breaking news, varanasi today news, varanasi police news, varanasi ki khabar, varanasi news today


नेत्र परीक्षण शिविर में आर जे अस्पताल की टीम में युगल चन्द्र के नेतृत्व में नेत्र विशेषज्ञ सोनाली एवं जयेंद्र, नेत्र सहायक नैंसी, अंजली, सतीश एवं श्याम शामिल रहे।
आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने बताया कि जिला अंधता निवारण समिति, आर. जे. शंकरा आई अस्पताल और आशा ट्रस्ट के सौजन्य से ऐसे शिविर भविष्य में भी लगाये जायेंगे जिससे क्षेत्र के सभी जरूरतमंद और गरीब लोगों को मोतियाबिंद से निजात मिल सके। इस केंद्र पर अगला शिविर 26 मार्च को लगेगा।

शिविर के आयोजन में प्रदीप सिंह, दीन दयाल सिंह, सर्वेश तिवारी, अरुण कुमार पाण्डेय, चन्दन गोस्वामी, ज्योति सिंह, सरोज सिंह, नर नाहर पाण्डेय, रमेश प्रसाद,  सूरज पाण्डेय,आनंद निषाद, राजकुमार पटेल, सौरभ चन्द्र आदि का विशेष सहयोग रहा ।

Share this story

×