वेल्स इन्वेस्टमेंट वेबसाइट पर इन्वेस्टमेंट कर हाई रिटर्न देने का झांसा देकर फ्राड करने वाला अन्तर्राज्यीय साइबर अपराधी गिरफ्तार, उनके कब्जे से मोबाइल फोन व नकदी बरामद

वाराणसी। दिनाक 13.03.2024 को डारीना रंजन ईएसआईसी अस्पताल, वाराणसी द्वारा वेल्स इन्वेस्टमेंट बेबसाइट पर इन्वेस्टमेंट कर हाई रिटर्न देने का झांसा देकर कुल 27,50,000 रू0 साइबर अपराधियों द्वारा फ्राड करने के सम्बंध में पंजीकृत किया गया था। जिसकी विवचेना निरीक्षक अनीता सिंह द्वारा की जा रही है। उक्त प्रकरण के दृष्टिगत मोहित अग्रवाल पुलिस आयुक्त वाराणसी, प्रमोद कुमार पुलिस उपायुक्त अपराध वाराणसी के निर्देशन में तथा श्रुति श्रीवास्तव अपर पुलिस उपायुक्त अपराध वाराणसी व गौरव कुमार सहायक पुलिस आयुक्त अपराध वाराणसी के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया जिसको उक्त घटना का सफल अनावरण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
उक्त के क्रम में तमामी विवेचना, इलेक्ट्रानिक सर्विलांस, डिजिटल फूटप्रिंट व जमीनी सर्विलांस आदि का इस्तेमाल करते हुए उपरोक्त मुकदमा में प्रकाश में बैंक खाता का इन्टरनेट बैंकिग का इस्तेमाल कर साइबर अपराध से कमाये पैसों को USDT/ क्रिप्टो के माध्यम सेटल्ड करने वाला 01 अन्तर्राज्यीय साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।
अपराध करने का तरीका-
उपरोक्त साइबर अपराधी द्वारा साइबर अपराधियों के साथ मिलकर फर्जी शेयर मार्केट की वेवसाइट पर इन्वेस्टमेंट कराने तथा तत्काल हाई रिटर्न देने के नाम पर फ्राड किया जाता है, ये साइबर अपराधी अपने साथियों से मिलकर विभिन्न भोले भाले लोगों को लोन का झांसा देकर उसका खाता बैंक कर्मियों को अपने तरीके के बात बताकर खुलवाता हूं तथा खाता धारक के जानकारी के बिना उसका नेटबैंकिंग यूजर पासवर्ड, एटीएम कार्ड का डिटेल व पिन ले लेता हूं तथा उपरोक्त खाते में फ्राड का पैसा मंगाकर कर नेट बैंकिंग के माध्यम के पैसे का लेन देन करता है, कई बार मैं पैसे को बाहर भेजने के लिए या पैसा को सेटल्ड करने के लिए क्रिप्टो/USDT का प्रयोग करते है, ये लोग अपने आधार कार्ड पर कई बार परिवर्तन कराते है, साथ ही मोबाइल नंबर लगातार बदलते है ताकि कोई पुलिस पकड़ न पाये।