वाराणसी में फाइनेन्स कम्पनी की शाखा में चोरी करने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार, उनके पास से नगद रुपया व मोटरसाइकिल बरामद

वाराणसी। थाना राजातालाब क्षेत्रांन्तर्गत दिनाक 20/21.03.2025 की रात बीरभानपुर हाइवे के समीप मदर लैंड स्कूल मोड़ के पास स्पन्दना स्फूर्ति फाइनेन्सियल लिमिटेड शाखा बीरभानपुर से 02 मोबाइल, सेफ लॉकर सहित उसमें रखे 1,29.060/-रु चोरी करने के सम्बन्ध में शाखा प्रबन्धक रामेश्वर सिंह की तहरीर पर थाना राजातालाब पुलिस द्वारा अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पजीकृत किया गया था।
पुलिस उपायुक्त गोमती जोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन द्वारा घटना के सफल अनावरण करने हेतु सहायक पुलिस आयुक्त राजातालाब के नेतृत्व में थाना राजातालाब को टीम गठित कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी।
इसी क्रम में दिनाक 22.03.2025 को मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1. अनुज पुत्र प्रेमचन्द्र निवासी मुबारकपुर नवादा थाना बहरिया जनपद प्रयागराज 2. विशाल कुमार पुत्र भरतलाल भारतीय निवासी मईलहा थाना बहरिया जनपद प्रयागराज 3. धीरज कुमार पुत्र रामअधार निवासी मईलहा थाना बहरिया जनपद प्रयागराज को बावनबीगह। बगीचा बंगालीपुर से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण के कब्जे से उक्त मुकदमें से सम्बन्धित टूटी हुई तिजोरी, 1.16,600 रुपये नगद, 01 अदद चोरी की मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल UP70GS0561 को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना राजातालाब पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त अनुज ने पूछताछ के दौरान बताया किया कि यह स्पंदना स्फूर्ति कमर्शियल लिमिटेड की शाखा बीरभानपुर राजातालाब, वाराणसी ने फील्ड रिकवरी एजेंट के रूप में काम करता है। दिनाक 20 मार्च 2025 को. कपनी में करीब 1,29,000 रुपये का संग्रह हुआ, जिसे तिजोरी में रखा गया था। वह तिजोरी चोरी की योजना बनाई और अपने बुआ के बेटे विशाल कुमार से संपर्क किया। विशाल ने इस योजना में अपने गाव के दोस्तो, सचिन कुमार मिश्रा और धीरज कुमार को शामिल किया। अनुज ने रात को शाखा से बाहर जाकर फोन पर संपर्क किया और कुछ घंटो बाद तीनो मोटरसाइकिल से आए।
चारो ने मिलकर तिजोरी उठाई और तीनों अभियुक्त तिजोरी को लेकर चले गए। अनुज वापस शाखा में जाकर अन्य कर्मचारियो के साथ सो गया। धीरज ने बाहर से कमरे की कुंडी लगा दी। अभियुक्तों ने बताया कि तिजोरी को बावनबीघा बगीचा बगालीपुर के सुनसान जगह पर छिपा दिये थे । आज वह आपस में रुपयों का बटवारा कर रहे थे कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। शेष रुपयों के बारे में पूछा गया तो उन्होने बाकी पैसे खर्च करने की बात बताई।