पूर्वांचल में पहली बार इन्फिनिटी केयर हास्पिटल द्वारा माइक्स विधि से डबल वाल्व रिप्लेस की सर्जरी, रचा गया इतिहास

वाराणसी। जनपद में सरस्वती ट्रस्ट द्वारा संचालित इन्फिनिटी केयर हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर्स की टीम ने माइक्स मिनिमम इन्वेसिव कार्डियक सर्जरी विधि यानि छोटे से कट द्वारा डबल बाल्व रिप्लेसमेंट की सर्जरी करके पूर्वांचल के चिकित्सा के क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल किया है।
प्रेस से वार्ता के दौरान संस्था के प्रबंध निदेशक डॉ अभिषेक विक्रम सिंह ने बताया कि इसके पूर्व इन्फिनिटी केयर हॉस्पिटल सफलतापूर्वक सैकड़ो ओपन हार्ट सर्जरी एवं एम आई सी एस विधि द्वारा सिंगल बाल्ब रिप्लेसमेंट की सर्जरी कर चुकी है। परन्तु एम आई सी एस विधि द्वारा डबल वाल्ब रिप्लेसमेंट की सर्जरी जिसके लिए लोगो को दिल्ली और मुंबई के कॉर्पोरेट हॉस्पिटल में जाना पड़ता हैं और 9 से 10 लाख रूपये खर्च करने पड़ते हैं उसे इन्फिनिटी केयर हॉस्पिटल में बहुत कम खर्चे में सफलतापूर्वक करके चिकित्सा के क्षेत्र में पूर्वांचल में एक नया मुकाम हासिल किया हैं।
आपके संज्ञान में यह भी लाना चाहता हूँ कि इन्फिनिटी केयर हॉस्पिटल को देश की सर्वोच्च क्यू सी आई फुल एन ए बी एच के साथ साथ नर्सिंग एक्सीलेंस का भी अवार्ड प्राप्त हुआ हैं। शायद पूर्वांचल में आयुष्मान कार्ड के द्वारा ओपन हार्ट सर्जरी करने वाली पहली संस्था हैं जिसने सैकड़ो आयुष्मान कार्ड धारको का बिना एक रुपया अतिरिक्त खर्च किये सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया है। इन्फिनिटी केयर हॉस्पिटल संस्था बिना हानि लाभ के चैरिटेबल संस्थान सरस्वती ट्रस्ट द्वारा संचालित होती है। संस्था ने कभी गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं किया हैं।
इस सफलतापूर्वक हासिल किये गए मुकाम के लिए ट्रस्ट के समस्त ट्रस्टी सदस्यों ने सभी डॉक्टर्स की टीम जिसमे डॉ अमर नाथ शाँ डॉ पीयूष रॉय डॉ सचिन डॉ प्रीतेश सहित तमाम टेक्नीशियन नर्सिंग स्टाफ सहित सभी कर्मचारियों को बधाई दी हैं।