
वाराणसी। चौबेपुर थाना पुलिस ने चोरी के तीन मोटरसाइकिल के साथ पांच को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक चौबेपुर जगदीश कुशवाहा ने बताया कि स्थानीय थाने पर दर्ज एफआईआर नंबर 672/2024 की जांच के दौरान उप निरीक्षक पंकज यादव, प्रभाकर सिंह, कांस्टेबल मिथिलेश यादव, विशाल प्रसाद, अमित सरोज, गुलशन कुमार ने जाल्हूपुर क्षेत्र से चोरी की तीन हीरो मोटरसाइकिल के साथ पांच अभियुक्तो अखिल यादव, प्रदीप यादव निवासीगण ग्राम बभनौली कला थाना खानपुर जनपद गाजीपुर,
अंकित यादव ग्राम टेकारी थाना चोलापुर, परिश्रम यादव उर्फ परसू ग्राम चाँदपुर थाना चौबेपुर व अतुल तिवारी ग्राम पचराॅव थाना चौबेपुर को शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।उन्होंने बताया बिगत दिनो कैथी स्थित मार्कण्डेय महादेव मंदिर परिसर से मोटरसाइकिल चोरी होने की सूचना अभिषेक कुमार चौबे निवासी ग्राम परसादपुर पोस्ट मंगारी जनपद वाराणसी ने दी थी उक्त सूचना पर मुकदमा दर्ज कर जांच चल रही थी।