×

सहजनवां में सेवानिवृत शिक्षक का विदाई समारोह

सहजनवां में सेवानिवृत शिक्षक का विदाई समारोह

गोरखपुर। नगर पंचायत घघसरा के वार्ड संख्या 8 अटल नगर स्थित वैदिक धर्म इण्टर कालेज डुमरी में सोमवार को सेवानिवृत्त शिक्षक रमेश राज की विद्यालय परिवार द्वारा विदाई की गयी जिसमें शिक्षक के साथ छात्र- छात्राएं मौजूद थे।


सभा को संबोधित करते हुए शिक्षक रमेश राज ने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कहा कि- ईश्वर ने शिक्षक के रूप में जो सेवा प्रदान किया था, उसे निष्ठा पूर्वक निर्वाह करने का प्रयास किया। यदि भूलवश किसी को कभी भी कष्ट पहुंचा हो,तो हम क्षमा प्रार्थी हैं। उनकी भावनात्मक अभिव्यक्ति ने सबकी आंखें नम कर दी।


विद्यालय प्रधानाचार्य चंद्रशेखर मिश्र एवं उप प्रबंधक हरिनाथ राज ने कहा कि- मृदुभाषी व सरल स्वभाव के कारण आप सबके प्रिय रहे हैं । समस्याओं के प्रति आप का रवैया हमेशा सकारात्मक रहता था। यही स्वभाव सबको अपनी ओर आकर्षित कर लेता था। हम सभी की ईश्वर से प्रार्थना है कि शेष बचा जीवन सुखम भरा हो।


उक्त अवसर पर- विद्यालय के उप प्रबंधक हरिनाथ राज,प्रधानाचार्य चंद्रशेखर मिश्र, ध्रुव नारायण पाण्डेय,हृदेश रावत , कौशर नियाज़ ,महेंद्र मौर्य,आशीष राज, सत्य प्रकाश पांडेय, इजहार अहमद, पवन कुमार पांडेय, अजय वर्मा, अविनाश प्रजापति, देवेंद्र गौड़, राम भजन, राम भजन,वीरेश,,सुरेंद्र नाथ पांडेय, उमेश कुमार विश्वकर्मा, दिनेश प्रसाद, डॉक्टर विकास उपाध्याय, आकांक्षा राव, महेंद्र मौर्य, सुभाष यादव, दिग्विजय राज, सत्यम राज, कृपा शंकर सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।

Share this story